Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार प्रमुख डॉ. संत को 19 तीर्थयात्रियों ने ध्वज और प्रसाद देकर किया सम्मानित

0 108

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार के विभाग प्रमुख बिहार डॉ. संत प्रसाद को रविवार को आंध्रप्रदेश से अयोध्या तक पैदल जानेवाले तीर्थयात्रियों ने वापस जानें के क्रम में मदनपुर में रुककर डॉ. संत को राम दरबार, हनुमान ध्वज एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया। साथ ही इन तीर्थयात्रियों ने डॉ.संत के संगठन के प्रति सेवा भाव को देखते हुए काफी सराहना की।

वहीं तीर्थयात्री अजय दास को डॉ. संत के द्वारा रात्रि विश्राम के बाद मदनपुर से ताराडीह तक विदाई किया गया। बता दें कि तीर्थयात्रि अजय दास हजारीबाग से काशी विश्वनाथ तक पदयात्रा पर हैं। वे हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा कर रहे है। मालूम हो कि इन सभी तीर्थयात्रियों के ठहरने की पूरी व्यवस्था मदनपुर की पावन धरती पर आने के बाद डॉ. संत प्रसाद के द्वारा ही की जाती है।

गौरतलब हो कि पिछले महीने ही मदनपुर में आंध्र प्रदेश से अयोध्या की पद यात्रा पर निकले पद यात्रियों का विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने स्वागत किया था। सभी 21 अक्टूबर को 67 वें दिन मदनपुर पहुंचे थे। इस बारे में विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के विभाग प्रमुख डॉक्टर संत प्रसाद ने बताया था कि 18 पदयात्री आंध्र प्रदेश के कोकिनाडा से चलकर अयोध्या तक श्री राम चरण पादुका लेकर यात्रा कर रहे हैं। रात्रि में चरण पादुका के पूजन आरती के बाद विश्राम एवं यात्रा प्रारंभ किया जाता है। ये भगवान श्री राम के साथ, रावण की भी पूजा करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.