Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में विश्व हिन्दू परिषद् ने सनातन धर्म विरोधी बयान को लेकर किया पुतला दहन

0 221

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर में बुधवार को दुर्गा चौक के पास विश्व हिन्दू परिषद् के सदस्यों द्वारा हिन्दू धर्म के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को लेकर पुतला दहन किया गया । इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार विभाग प्रमुख डॉ संत ने कहा कि हिन्दू धर्म के खिलाफ लगातार बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, उत्तर प्रदेश के स्वामी प्रसाद मौर्य और तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री और वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयानों की हम घोर निंदा करते हैं ।

डॉ संत ने कहा -हम सनातन धर्म के लोग अहिंसा में और शांति में विश्वास रखते हैं लेकिन अगर हमारे सनातन संस्कृति के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी और हमारे भावनाओं को चोट पहुंचाया जाता है तो विश्व हिन्दू परिषद् कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। डॉ संत ने कहा कि अक्सर हिन्दू धर्म या सनातन के खिलाफ ही क्यों बोला जाता है ? इसके पीछे कहीं न कहीं उनकी विरोधी मानसिकता और भावनाओं को दर्शाता है।

डॉ संत ने कहा कि चुनाव में वोट के लिए समाज के कुछ नेताओं ने सनातन धर्म को निशाने पर लेने की ठान रखी है। ऐसे लोग सनातन धर्म के बारे में अनर्गल बयान देकर अपना वोट बैंक मजबूत कर रहे हैं। लेकिन, देश की 120 करोड़ जनता ऐसे बयानों का कड़ा विरोध करती है। हम इस मुद्दे पर शांत बैठने वाले नहीं हैं। सनातन धर्म हिंसा करने की सीख नहीं देता। लेकिन, अगर कोई हमारे धर्म पर कुठाराघात करेगा, कोई हमारे सनातन धर्म के प्रति ऐसी अपमानजनक बात करेगा तो उसके खिलाफ हम कड़ा रुख अख्तियार करेंगे। श्री संत ने कहा कि ऐसे नेता समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। इस दौरान सैकड़ों विश्व हिन्दू परिषद् के सदस्य उपस्थित रहे और पुतला दहन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.