BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित हुई वर्चुअल बैठक
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बीते सोमवार यानी 21 अगस्त 2023 को 11 बजे पूर्वाहन् से जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद/दाउदनगर, सड़क विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद, औरंगाबाद/दाउदनगर, नगर पंचायत, नबीनगर, रफीगंज एवं बारूण के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आई0डी0टी0आर0 के प्रतिनिधि तथा रेड क्रॉस सोसाइटी, औरंगाबाद के सचिव उपस्थित रहे।
बैठक का एजेण्डा
01. लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए महाराणा प्रताप चौक, जसोईया मोड़ एवं महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाई ओवर बनाने के संबंध में परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई- सासाराम द्वारा बताया गया कि फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसे 2024 तक पूर्ण करा दिया जायगा।
02 . हेलमेट एवं सीट बेल्ट विशेष जाँच अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लंघन करने के दौरान अप्रैल, 2023 से अबतक 20130841.00 रू0 शमन की राशि वसूली की गयी है।
03. ब्लैक स्पॉट और उनके परिमार्जन की स्थिति-
वर्ष- 2020 से 2022 तक के तीन वर्षों के छण्भ्ण्।ण्प्ण् के द्वारा केन्द्रीय मापदंड के अनुरूप कुल 19 ब्लैक स्पॉट तथा राजकीय मापदण्ड के अनुरूप कुल 39 ब्लैक स्पॉट परिमार्जन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना को भेजा गया है।
04. महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी एम्बेस्डर- जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद से कैलेण्डर वर्ष- 2023 के लिये जिला अन्तर्गत प्रत्येक महाविद्यालय में दो छात्र एवं दो छात्रा को सड़क सुरक्षा एम्बेस्डर एवं एक शिक्षक को नोडल नामित करते हुये सूची प्राप्त हो गयी है। जिसे प्क्ज्त् में प्रशिक्षित किया जायगा।
05. जाम की समस्या- शहर में रोड जाम की समस्या को देखते हुये नगर निकाय के अन्तर्गत सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया गया। ओभरब्रीज एवं रमेश चौक के आस-पास अनाधिकृत रूप से पार्किंग किये गये वाहनों के विरूद्ध नियमित रूप से अभियान चलाकर शमन की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।