BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
UPSC 2022: सिविल सर्विस में मुस्लिम कैंडिडेट्स का प्रदर्शन शानदार, 29 हुए सेलेक्ट, ये है रैंक और नाम, चार ने टॉप 100 में बनाई जगह
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: देश की सबसे कड़ी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिता सिविल सेवा परीक्षा 2022 में मुस्लिम समाज के उम्मीदवारों का भी प्रदर्शन शानदार रहा है। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा 2022 के रिजल्ट के मुताबिक इस बार इंडियन सिविल सर्विसेज की लास्ट लिस्ट में 29 मुस्लिम कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में जारी किए गए रिजल्ट की अंतिम सूची में इनके नाम शामिल हैं।
यूं तो जम्मू और कश्मीर में हालात बहुत ज्यादा अच्छे नहीं रहते और मुसलिम कैंडिडेट्स के लिए उच्च शिक्षा हासिल करना या किसी एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब में जाना बहुत ही मुश्किल होता है। इसके बाद भी यहां मुस्लिम समाज के चार कैंडिडेट्स ने यीपीएससी 2022 में सक्सेस पाई है। खास बात ये है कि इन चार में से एक वुमन कैंडिडेट है। इन चारों ने टॉप 100 की लिस्ट में रैंक हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक वसीम अहमद भट ने एआईआर में 7वीं रेंक और नवीज अहसान भट ने एआईआर 84वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही असद जुबेर ने भी एआईआर के लिए 86वीं रैक पाई है। यूपीएससी ने सितंबर 2022 में सिविल सेवा के लिए मेन एग्जाम ऑरगेजनाइ किया था। इसके बाद जनवरी से मई 2023 के बीच इंटरव्यू लिए गए थे।
इस बार यूपीएससी में टॉप पर वुमेड कैंडिडेट्स ने ही परचम लहराया है। इशिता किशोर ने इस बार यूपीएससी में टॉप किया है। इसके बाद गरिमा लोहिया ने सेकेंड रैंक हासिल की है। इसके बाद उमा हरथी ने तीसरी रैंक प्राप्त की है।
यूपीएससी 2022 में सफल मुस्लिम कैंडिडेट्स के नाम और रैंक
• वसीम अहमद भट, 7वीं रैंक
• नवीद अहसन भट, 84 रैंक
• असद जुबेर, 86 रैंक
• आमिर खान, 154 रैंक
• रुहानी, 159 रैंक
• आयशा फातिमा, 184 रैंक
• शेख हबीबुल्ला, 189 रैंक
• जूफिशन हक, 193 रैंक
• मनन भाट, 231 रैंक
• आकिप खान, 268 रैंक
• मोइन अहमद, 296 रैंक
• मोहम्मद इदुल अहमद, 298 रैंक
• अरशद मुहम्मद, 350 रैंक
• राशिदा खातून, 354 रैंक
• ईमान रिजवान, 398 रैंक
• मोहम्मद रिस्विन, 441 रैंक
• मोहम्मद इरफान, 476 रैंक
• सैयद मोहम्मद हुसैन, 570 रैंक
• काजी आयशा इब्राहिम, 586 रैंक
• मुहम्मद अफजेल, 599 रैंक
• एस मोहम्मद याकूब, 612 रैंक
• मोहम्मद शादा, 642 रैंक
• तस्कीन खान, 736 रैंक
• मोहम्मद सिद्दीक शरीफ, 745 रैंक
• अखिला बी.एस, 760 रैंक
• एमडी बुरहान जमान, 768 रैंक
• फातिमा हारिस, 774 रैंक
• इरम चौधरी, 852 रैंक
• शेरीन शहाना टीके, 913 रैंक
जबकि पिछले साल कुल 1,823 उम्मीदवारों को जिन्होंने सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी, व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। उनमें से 685यूपीएससी सिविल सेवा 2021मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे थे। इनमें 21 मुस्लिम थे। इसे एक दशक में मुस्लिम उम्मीदवारों का सबसे खराब प्रदर्शन करार दिया गया था।