Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बेउर में बवाल : जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह के समर्थकों ने पुलिसवालों के साथ की जमकर मारपीट

0 296

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त बिहार से बड़ी खबर है। जहाँ बाहुबली एवं राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों पर रविवार सुबह पटना के बेउर जेल में जमकर बवाल काटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और फिर हाथापाई तक पहुंच गई ।

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेउर जेल के अंदर किन्हीं बातों को लेकर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थक और जेल प्रहरी के बीच झड़प हुई। बातों ही बातों में हालात इतने बिगड़े की दोनों तरफ से जमकर लात – घूंसे चलने लगे। इस दौरान जेल का सायरन भी बजाया गया। जिसे जेल के अंदर मौजूद कैदी और इन इलाकों में रहने वाले बाहर के लोगों ने भी सुना। इस दौरान मारपीट में चार कक्षपाल को चोट लगने की बात कही जा रही है।

जेल में अचानक से पगली घंटी बजने के बाद जेल में उच्च पदाधिकारी, जेलर, सहायक जेलर सहित भारी संख्या में जेल के कक्षपाल, उच्च कक्षपाल जेल के अंदर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित कराने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि जिस वक्त मारपीट हुई उस दौरान अनंत सिंह भी जेल में वहीं मौजूद थे। घटना के बाद पूरे जेल परिसर में अफरातफरी की स्थिति हो गई। विशेषकर जेल में पगली घंटी बजने के बाद कैदियों में किसी अनहोनी की घटना को लेकर भयाक्रांत जैसी स्थिति बन गई।

बताया जा रहा है कि बेउर जेल में पूर्व विधायक के वार्ड का दरवाजा खुला रह गया था, जिस बात को लेकर कैदियों के बीच पहले तो बहस छिड़ी और फिर बात मारपीट तक पहुंच गयी। बताया जाता है कि दोनों गुट के कैदी जेल के अंदर अपना वर्चस्‍व बनाने की जुगत में रहते हैं। इसी के चलते भी दोनों गुट के कैदियों के बीच झड़प हो गई। टकराव में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे जेल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, जेल प्रशासन की ओर से इस झडप में घायल हुए कैदियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बतातें चलें कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपने घर से ए.के-47 बरामदगी मामले में 10 साल की सजा काट रहे हैं। इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई थी। बाद में पिछले वर्ष उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद उम्मीदवार के तौर पर मोकामा विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी। अभी वे और आरजेडी के पूर्व विधायक राजवल्लब यादव भी एक मामले में बेऊर जेल में सजा काट रहें हैं। दोनो एक ही वार्ड में बंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.