Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अनियंत्रित ट्रक ने छीन ली 7 बच्चों समेत 12 की जिंदगी,PM, CM एवं तेजस्वी ने जताया दुःख, मुआवजे की घोषणा

0 276

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: वैशाली जिले में हाजीपुर के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार की रात्रि 9 बजे उस समय बड़ी घटना घटी जब एक अनियंत्रित ट्रक ने भोज खाकर लौट रहे 12 लोगों को कुचल दिया । इस सड़क हादसे में 7 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी भोज खाकर लौट रहे थे।इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताया है।इस हादसे पर केंद्र और बिहार सरकार ने आर्थिक मदद का एलान किया है।

घटना के समय लोग एक स्थानीय देवता ‘भूमिया बाबा’ की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जमा हुए थे। स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन ने मौके पर पहुंचने के बाद 12 लोगों की मौत की खबर दी है। उन्होंने बताया कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा, ”शादियों से जुड़े रिवाज के तहत बारात निकाली गई थी। पास के सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर कुछ दिनों में शादी तय थी। बगल के महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक चालक को हम क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी भी मौत हो जाने की आशंका है।”

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजन के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है. यह रकम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सभी घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

वहीं सिविल सर्जन को अस्पताल में नहीं पाकर उन्हें फ़ोन किया गया । वे लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंचे । वहाँ विधायक मुकेश रौशन और सिविल सर्जन अमरेन्द्र नारायण के बीच बहस भी हो गई। विधायक मुकेश रौशन ने सिविल सर्जन की क्लास लगा दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.