Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर स्थित दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के पास ताराडीह निवासी उमेश प्रसाद को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत

0 486

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के पास उस समय एक ह्रदय विदारक घटना घटी जब दुध लेकर मदनपुर से आ रहे एक साइकल चालक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह यानी आज की है।

मृत युवक की पहचान उत्तरी उमगा पंचायत के ग्राम ताराडीह निवासी रणविजय प्रसाद के भाई उमेश प्रसाद के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक उमेश प्रसाद सवेरे 6 बजे के आसपास दुध लेकर लौट रहे थे। तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक अज्ञात वाहन रौंदकर पार हो गया। लोगों का कहना है कि शव इतनी बुरी तरह से वाहन द्वारा रौंद दिया गया था कि कोई पहचान नहीं रहा था। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुगी -ताराडीह नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। लगभग दो-तीन घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के बच्चों के लिए जिला प्रशासन उचित मुआवजा दे, तभी रोड से वे हटेंगे।

वहीं मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबू, प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चंद्रवंशी और सीओ अंजू सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और सरकारी सहायता राशी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। वहीं आगे जो भी सरकारी सहायता राशी सरकारी होगी दिलाने का आश्वासन इन लोगों के द्वारा दिया ।

ग्रामीण इस दौरान आक्रोशित भी थे और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। ग्रामीणों की मांग थी सड़क के आसपास कचरा रखने के कारण अक्सर वहाँ हादसे होते हैं । कचरे को दर्जी बिगहा मोड़ के आसपास से तुरंत हटवाया जाए।

क्षतिग्रस्त साइकिल

ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन की लापरवाही से यह घटना घटी है। ग्रामीणों नेबताया कि मृतक उमेश प्रसाद बेहद सीधे-सीधे व्यक्ति थे। उनकी कमी हम सभी ग्रामीणों को खल रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.