Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों ने तोड़ा दम, जबकि दो गंभीर रूप से घायल, मदनपुर में दो शराबियों को भेजा गया जेल

0 275

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में सोमवार को देर रात्रि में सड़क हादसे में एक युवक ने दम तोड़ दिया। साथ ही दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये । घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के बीवीपुर गांव के पास सोमवार देर रात्रि को घटी। बता दें कि ये तीनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन से टकराकर तीनों बिजली के पोल से टकरा गए। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ममका खैरा गांव निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र पासवान, शिवपूजन एवं अमरजीत कुमार के रूप में की गई है।

होली महापर्व

मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र पासवान गांव के ही अमरजीत के साथ रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखिम रेलवे स्टेशन अपने पिता शिवपूजन राम को घर ले जाने के लिए बाइक द्वारा गया हुआ था। तभी जाखिम से घर वापस लौटने के दौरान बीबीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिसमें तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना सोमवार के देर रात्रि की है।

होली महापर्व

जैसे ही घटना घटी आसपास के लोग इक्कठे हो गये । वहाँ पर मौजूद लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। इसके साथ ही इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई । बाद में इलाज के दौरान एक युवक जितेंद्र पासवान की मौत हो गई । वहीं दो अन्य घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। जबकि शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

होली महापर्व

वहीं इस घटना से चारों तरफ चीख-पुकार मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एक पल में होली की सारी खुशियां मातम में बदल गई। गांव में भी लोगों की होली अब शोक में बदल गई है।

होली महापर्व

2. . . . . . . हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत

वहीं एक अन्य घटना में एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना रिसियप थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव समीप सड़क की है। मृतक 22 वर्षीय युवक राहुल कुमार रिसि थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का रहने वाला था।

होली महापर्व

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात राहुल किसी कार्य से बाइक से सुंदरगंज बाजार गया हुआ था। जहां से अपना काम निपटाकर वह वापस अपने घर लौट रहा था, लेकिन जैसे ही मुख्तियारपुर के समीप पहुंचा की अचानक एक तेज रफ्तार हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

होली महापर्व

घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे नाजुक हालत में बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। जिसके बार परिजन उसे वाराणसी लेकर रवाना हो गए, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

होली महापर्व

जिसके बाद परिजन वापस सदर अस्पताल शव लेकर परिजन पहुंचे और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

होली महापर्व

आपको बता दें कि औरंगाबाद जिले में सड़क हादसे में अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर इसके कारण की बात की जाय तो शराब पीकर गाडि़यों को चलाना या फिर फिर गाडि़यों का ओभर टेक या फिर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना है।

3. . . . . . . मदनपुर पुलिस ने दो शराबियों को भेजा जेल

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में हंगामा कर रहे दो शराबियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। दोनों शराबियों को मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही से पकड़ा गया है।गिरफ्तार शराबियों में जुड़ाही गांव निवासी उमेश शर्मा व अशोक शर्मा शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त दोनों शराबी नशे में हंगामा कर रहे हैं। सूचना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर मेडिकल टेस्ट करायी । जहां डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की। इस संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

होली महापर्व

आपको बता दें कि बिहार में शराब पर पूरी तरह से बैन लगा है। लेकिन इसका व्यापार धड़ल्ले से चोरी-छिपे जारी है। हालांकि पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। जबकि होली पर्व को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.