Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में ग्राम कचहरी के सफ़ल आयोजन के लिए सभी सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र एवं कचहरी सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

0 132

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी के सफल संचालन एवं अन्य कानूनी पहलुओं पर जानकारी देने हेतु औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के निर्वाचित प्रतिनिधियों यथा- सरपंच, उपसरपंच के अलावे कचहरी सचिव एवं न्याय मित्रों का दो दिवसीय गैर आवासीय आरंभिक प्रशिक्षण की शुरूआत दिनांक- 05/04/2023 दिन- बुधवार को जिला परिषद सभागार, औरंगाबाद में किया गया था।

बजाज महाधमाका ऑफर

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कुल 16 बैचों में संपूर्ण की जानी है । आज आठवें बैच के प्रशिक्षण का समापन सफल पूर्वक संपन्न किया गया।

दो दिनों के प्रशिक्षण में सरकार द्वारा अधिकृत प्रशिक्षक- सेवानिर्वित न्यायिक दंडाधिकारी श्री शत्रुघ्न शर्मा एवं श्री प्रभु तिवारी द्वारा बारी-बारी से सभी सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव को बिहार ग्राम कचहरी की संरचना/ कार्य एवं अधिकार, न्याय एवं कचहरी न्यायालय की अवधारणा एवं महत्व, न्यायिक प्रक्रिया एवं सिविल संहिता, फौजदारी संहिता, न्याय निर्णय आलेखन एवं मूट कोर्ट का गठन आदि विषयों पर कानूनी जानकारी दी गई। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ग्राम कचहरी में आप सब की भूमिका अहम है आपको सरकार के द्वारा बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.