BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी. चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन:16 दिनों के बाद रविवार को टोक्यो ओलंपिक का समापन हो गया । इस बार 205 देशों के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी ने मेडल अपने देश के नाम करने के लिये जी तोड़ मेहनत की ।भारत ने भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मेडल जीतें। जिसमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल आए। वहीं अगले ओलंपिक खेल का आयोजन 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जाएगा।
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल के साथ शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद भारत को कई कांस्य पदक और एक सिल्वर मेडल मिला। देश के ओलंपिक अभियान का अंत भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के साथ हुआ। इस बार भारत को ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में भारत को पहला पदक मिला, जो 13 साल बाद पहला गोल्ड मेडल भी था। इसके अलावा हॉकी में 41 वर्षों से चला आ रहा मेडल का इंतजार भी खत्म हुआ. भारत को इस ओलंपिक में सबसे ज्यादा 7 पदक भी मिले।
भारत को गोल्ड मेडल भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा ने दिलाया। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया ने देश के खाते में सिल्वर मेडल जोड़े। उनके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने-अपने खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या बढ़ा दी। खास बात यह रही कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। कुल 7 मेडल के साथ भारत पदक तालिक में 48वें स्थान पर रहा।
इस बार ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर अमेरिका नंबर 1 पर रहा। अमेरिका ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीते। अमेरिका ने कुल 113 पदक जीते। दूसरे नंबर पर चीन रहा। चीन ने 38 गोल्ड, 32 सिल्वर, 18 ब्रॉन्ज के साथ कुल 88 मेडल जीते।
तीसरे नंबर पर जापान रहा, उसने 27 गोल्ड, 14 सिल्वर, 17 ब्रॉन्ज के साथ कुल 58 मेडल जीते। चौथे नंबर पर ब्रिटेन रहा, जिसने 22 गोल्ड, 21 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ कुल 65 मेडल जीते। पांचवें नंबर पर रूस रहा, जिसने 20 गोल्ड, 28 सिल्वर, 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 71 मेडल जीते।
ऑस्ट्रेलिया 17 गोल्ड, 7 सिल्वर, 22 ब्रॉन्ज के साथ कुल 46 मेडल जीतकर छठवें स्थान पर रहा। सातवें नंबर पर नीदरलैंड रहा, जिसने 10 गोल्ड, 12 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज के साथ कुल 36 मेडल जीते। आठवें नंबर पर फ्रांस रहा. फ्रांस ने 10 गोल्ड, 12 सिल्वर, 11 ब्रॉन्ज के साथ कुल 33 मेडल जीते। जर्मनी अंक तालिक में 9वें नंबर पर रहा, उसके खाते में 10 गोल्ड, 11 सिल्वर, 16 ब्रॉन्ज के साथ कुल 37 मेडल आए। दसवें नंबर पर इटली रहा। इटली ने 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
वहीं आपको बता दें की अगला ओलंपिक 2024 में होगा। जो फ्रांस की राजधानी पेरिस मे आयोजित होगा। यह पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक प्रस्तावित है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी का ही असर था की टोक्यो ओलंपिक को 2020 की जगह 2021 में आयोजित किया गया । यहाँ यह भी बता दें कि कोरोना महामारी के कारण खिलाड़ियों ने अपने मेडल भी खुद ही पहनें ।