BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
विशेष रिपोर्ट: आज 7 वें चरण के पंचायत चुनाव के लिए थम गया प्रचार, 37 जिलों में होगा 15 नवंबर को मतदान
जे.पी.चन्द्रा की विशेष रिपोर्ट
बिहार नेशन: छठे चरण के चुनाव परिणाम आने के बाद अब सातवें चरण के चुनाव के लिए तैयारी तेज हो गई है। छठे चरण के चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था। मालूम हो कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होना है। इससे पहले सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान शनिवार शाम 5 बजे के बाद समाप्त हो गया । सातवें चरण में बिहार के 37 जिलों के 63 प्रखंडों में चुनाव होना है। मिली जानकारी के अनुसार सातवें चरण में सबसे अधिक प्रखंडों में चुनाव होंगे।
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सातवें चरण में 27730 सीटों के लिए चुनाव होंगे। ग्राम पंचायत सदस्य के 12272 पद, मुखिया के 904 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1245 पद, जिला परिषद सदस्य के 135 पद, सरपंच के 904 पद और पंच के 12272 पदों के लिए चुनाव कराये जाएंगे।
सातवें चरण में 100807 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसमें 47170 पुरुष और 53637 महिला उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सातवें चरण में 37 जिलों के लिए अलग-अलग प्रखंडों में कुल 12786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 7285589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3834000 पुरुष और 3450436 महिला और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं। इन तमाम केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया जाएगा। पंचायत चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की है।
इस व्यवस्था के तहत जो भी व्यक्ति मतदान केंद्र पर मतदान करने जाएगा उसका बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। कोई भी फर्जी वोटर जो पहले के किसी चरण में मतदान कर चुका है और फिर दोबारा वोट डालने पहुंचा है तो बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ गैर जमानती धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया जाएगा। इस मामले के आरोपियों को एक साल की सजा हो सकती है। साथ ही उन्हें जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
वहीं बिहार पंचायात चुनाव के सातवें चरण में मतदान से पहले ही 2207 सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 5 पद, पंचायत समिति सदस्य के 85 पद और पंच के 2117 पदों पर बिना किसी विरोध के चुनाव सम्पन्न हो गया है।बता दें, सातवें चरण के लिए वोटों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी।
आपको यह भी बता दें कि इस बार पंचायत के चार पदों के लिए चुनाव ईवीएम के द्वारा करवाया जा रहा है। वहीं इस बार के चुनाव परिणाम यह भी बता रहे हैं कि पूर्व में जीते हुए प्रत्याशियों के खिलाफ लोगों में कार्य को लेकर काफी नाराजगी है। इस कारण 80 प्रतिशत नये चेहरे को जीत मिल रही है।