Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ये है राशन कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका, FREE में मिलेगा दिसंबर तक अनाज

0 2,525

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश में गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही ही। इससे जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का सरकार द्वारा प्रयास किया जाता है। यदि आपको याद हो तो पिछले साल मोदी सरकार की ओर से एलान किया गया था कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 81.3 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण दिसंबर 2023 तक किया जाएगा।

राशनकार्ड

इस घोषणा के बाद गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी, हालांकि कुछ ऐसे लोग भी है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वे इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए आज हम जरूरी जानकारी लेकर आये हैं। हम आज बता रहे हैं कि राशन कार्ड कैसे बनवाया जाता है। आप ये घर बैठे ही करने में सक्षम हैं।

-यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आप इसे बनवाने की इच्छा रखते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले खाद्य आपूर्ति और ग्राहक के राज्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा।

-इसके बाद यहां पर आपको राशन कार्ड आवेदन का लिंक मिलेगा, जिस पर दें।

-इतना करने के बाद आपके सामने आवेदन का फॉर्म ओपन होगा, जिसको भरने का काम करें।

-इसमें आपको अपनी जरूरी जानकारियां जैसे- नाम, आधार नंबर, गांव आदि भरने की जरूरत होगी जो सही-सही भर दें।

-फॉर्म भरने का काम पूरा हो जाए, तो फिर आपको यहां पर अपने मांगे गये दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत होगी।

-आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, पत्ते का प्रमाण पत्र, फोटो आदि दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत है।

-मांगी गई जानकारी भरने और सबमिट करने के बाद आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसका प्रिंट आउट लेकर इसे राशन कार्ड आने तक संभालकर रख लें।

-अब आपका सत्यापन होगा और सबकुछ सही पाए जाने पर आपको राशन कार्ड जारी करने का काम किया जाएगा जिसका उपयोग करके आप मुफ्त अनाज उठा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.