Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना एम्स में तीसरे चरण के कोरोना वैक्सीन का किया गया ट्रायल

भले ही कोरोना महामारी का कहर जारी है लेकिन इसके वैक्सीन का ट्रायल भी उतनी ही तेजी से चल रहा है।

0 172

BIHAR NATION : भले ही कोरोना महामारी का कहर जारी है लेकिन इसके वैक्सीन का ट्रायल भी उतनी ही तेजी से चल रहा है। इसी क्रम मे खबर है कि राजधानी पटना के एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है।

गुरुवार को 25 लोगों ने इस ट्रायल में हिस्सा लिया। टीका लगाने के पहले इन सभी के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। टीका लगने के बाद इनके शरीर पर वैक्सीन का क्या असर होगा, इसका अध्ययन एम्स के चिकित्सक करेंगे। लगभग 28 दिनों तक एम्स के चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे।

मालूम हो कि इससे पहले अब तक 2 चरणों में कुल 90 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जा चुका है। पहले चरण में 44 और दूसरे चरण में 46 लोग शामिल हुए थे। सभी लोगों में टीका का असर उत्साहित करने वाला था इसके बाद ही तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया है।

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 237349 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1281 हो गयी। राज्य में अभी कोरोना के 5564 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। राज्य में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 47 हजार 551 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.