Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना, गया, औरंगाबाद समेत सभी जिले में 3900 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

0 627

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। युवाओं के लिए डाक विभाग में बड़े स्तर पर बहाली होनेवाली है। ताजा जानकारी के मुताबिक ये भर्तियां पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर समेत सभी जिलों में निकाली जाएगी। यह भर्ती 3900 से भी अधिक पदों पर की जाएगी।

बता दें कि ये भर्तियां भारतीय डाक विभाग के द्वारा की जाएगी। इसको लेकर डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं।

पदों का नाम : पदों की संख्या

पोस्टमैन : कुल 1851 पद।

मेल गार्ड : कुल 95 पद।

मल्टी टास्किंग स्टाफ : कुल 1965 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।

आयु सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष एवं अधिक से अधिक 35 वर्ष होना चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की तिथि : आपको बता दें की भर्ती का नोटिफिकेशन 11 अगस्त को जारी किया गया हैं। लेकिन आवेदन अभी शुरू नहीं हुई हैं। पूरी जानकारी के लिए डाक विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें।

आधिकारिक वेबसाइट : www.indiapost.gov.in

आपको यह भी बता दें कि इसके लिए चयन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.