Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में जमीनी विवाद में खूब चले लाठी-डंडे , कई घायल, मामला दर्ज

0 136

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में जमीनी विवाद में अक्सर मारपीट की घटनाएं सामने आते रहती हैं । हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए नीतीश सरकार कई कार्य कर रही है। इसी क्रम में एक और मारपीट की घटना जमीनी विवाद में औरंगाबाद में गुरुवार को हुई। जिसमें दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चला। इस मारपीट में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए।

आपको बता दें कि यह घटना फेसर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की है। घायलों में उसी गांव के निवासी बब्बी कुमार, धनंजय कुमार, गणेश सिंह व आरती देवी शामिल है। घटना के बाद सभी जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां, सभी का इलाज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गणेश सिंह व राम इकबाल सिंह के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद को लेकर गुरुवार को पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। बहस होते-होते मामला बढ़ गया और मारपीट हो गई। जमकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा चली। जिसमें चार लोग जख्मी हो गए एवं अन्य को हल्की चोटें आयी है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां, सभी का इलाज किया गया।

वहीं इस मामले में फेसर थाना में जख्मी लोगों द्वारा मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। फेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। जख्मी लोगों द्वारा आवेदन भी दिया गया है। जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.