BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में एकबार फिर से शुक्रवार को पकड़उआ विवाह का मामला सामने आया है। जहाँ एक युवक आया तो था अपनी बहन को परीक्षा दिलवाने लेकिन उसे क्या पता था कि आज ही उसकी जबरदस्ती शादी करा दी जाएगी। दरअसल फेसबुकिया प्यार करना एक शख्स को खासा भारी पड़ गया। फेसबुक से दोस्ती के बाद लड़की से हुए प्यार का अंत मांग में सिंदूर डालकर हुआ लेकिन प्रेमिका का मांग भरते ही प्रेमी वहां से फरार हो गया।
खबर बिहार नालन्दा जिला के बिहारशरीफ जिला मुख्यालय से है। यहां बिहारशरीफ कोर्ट में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। 6 महीने पूर्व फेसबुक से शुरू हुआ प्यार मांग में सिंदूर भरते ही खत्म हो गया। पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी परशुराम पासवान का पुत्र ज्ञानी कुमार अपनी बहन की परीक्षा दिलाने बिहारशरीफ स्थित एक सेंटर आया हुआ था। जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका रहुई थाना क्षेत्र के मननकी गांव निवासी राजकुमार पासवान की पुत्री गुड़िया कुमारी को भी वहीं मिलने के लिए बुलाया लेकिन लड़की के घरवालों ने दोनों को मिलते देख लिया और दोनों की फोरन शादी करा दी।
प्रेमी के परिवार वाले को जब इस बात की भनक लगी तो उन लोगों ने शादी का विरोध किया और कोर्ट मैरिज होने से रोक दिया। इसके बाद मौका देखकर प्रेमी मौके से फरार हो गया। इस मामले में प्रेमी ज्ञानी कुमार ने कहा कि वह अपनी बहन की परीक्षा दिलाने बिहारशरीफ आया हुआ था। तभी उसे जबर्दस्ती लड़की के परिवार वालों ने बाइक पर बैठा लिया और जबरन कोर्ट ले जाकर शादी करा दी और लड़की की मांग में सिंदूर डलवा दिया।
इस मामले में प्रेमिका का कहना है कि छह महीने पूर्व फेसबुक से उन लोगों के बीच दोस्ती हुई थी, जिसके बाद लगातार घंटों दोनों में बातचीत होने लगी। शुक्रवार को उसका प्रेमी मिलने के लिए फोन कर बुलाया था। ज्ञानी कुमार काम के सिलसिले में बाहर जाने वाला था, तो उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसके बाद लड़के ने शादी करने के लिए हामी भर दी। तब दोनों मिलकर परिवार के साथ कोर्ट पहुंच गए और शादी रचा ली।
वहीं अब प्रेमी के फरार होने के बाद लड़की के घरवाले उसकी खोज करने में जुटे हुए हैं। हालांकि ओस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं है। मामले के बारें में नगर थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। अगर आवेदन मिलेगा तो कारवाई की जाएगी।