Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में शिक्षकों की बहाली का क्लीयर हो गया सिलेबस, अगस्त में होगी परीक्षा, आयोग के सचिव ने सबकुछ बता दिया

0 779

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शिक्षकों की बहाली से जुड़ी अपडेट लगातार सामने आ रही है। अब खबर है कि बीपीएससी जो शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा लेगा उसे अगस्त में आयोजित किया जा सकता है। इस बात की जानकारी गुरुवार को BPSC के सचिव रवि भूषण ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है। सचिव रविभूषण ने कहा कि अगले 10 दिनों में उनको सरकार से अधियाचना मिलने की संभावना है।

बजाज महाधमाका ऑफर

उन्होंने बताया कि आयोग ने पहले ही मामले में उच्च स्तरीय बैठक करके विज्ञापन का प्रारूप तय कर रखा है। 15 मई तक यदि अधियाचना मिलती है, तो उसके बाद एक सप्ताह विज्ञापन निकालने में लगेगा। मई अंत तक विज्ञापन आयेगा और एक महीना अभ्यर्थियों को आवेदन करने और त्रुटि सुधार आदि के लिए मिलेगा। इस प्रकार जून अंत तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा। उसके बाद परीक्षा केंदों की व्यवस्था आदि करने और अन्य इंतजाम में भी एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा। ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह या मध्य तक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होने की संभावना है।

आयोग के सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली परीक्षा में पीटी नहीं होगी। यह एक ही चरण में ली जायेगी जैसे कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा ली गयी थी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी और चार विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे।

शिक्षक नियुक्ति का सिलेबस बीपीएससी एक सप्ताह के भीतर जारी कर देगा। सिलेबस प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा से मिलता-जुलता रहेगा। बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने बताया कि एक से पांच तक के लिए सामान्य अध्ययन से ही प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न रहेंगे जबकि कक्षा छह से आठ, नौ से 10 और 11 से 12 तक के लिए ली जाने वाली परीक्षा में सामान्य अध्ययन के साथ साथ वैकल्पिक विषय से भी प्रश्न पूछे जायेंगे। आयोग के सचिव ने यह भी बताया कि इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं रखने पर विचार किया जा रहा है।

वहीं शिक्षकों की भर्ती के लिए रोस्टर क्लीयरेंस का जिलेवार प्रस्ताव बन गया है। फाइल पर अंतिम मुहर के लिए शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है। विभाग ने इस पर तकनीकी मुहर लगा दी है। जानकारों के मुताबिक सोमवार को जिलेवार रोस्टर क्लीयरेंस करने शिक्षकों की सूची जिलों को भेज दी जायेगी। वहां से रोस्टर क्लीयरेंस पूरा कराने के बाद रिक्तियां जारी की जायेंगी।

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस कराने का अधिकतम 15 दिन समय देगी। सरकार चाहती है कि हर हाल में मई के अंतिम सप्ताह तक रिक्तियों का विज्ञापन जारी हो जाये। रोस्टर क्लीयरेंस के दौरान ही बीपीएससी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस भी तय कर देगा।

आपको बता दें कि इस बार शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जानी है। जिसके लिए 1लाख 78 हजार 26 पदों पर बहाली किया जाना है। इतना ही नहीं इसके लिए नीतीश कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी है। इस बार जो भी शिक्षकों की भर्ती होगी उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा। साथ ही अच्छी सैलरी भी दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.