Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

शुरू हो गया फिर से जनता दरबार, डेढ़ घंटे रहेंगे उप मुख्यमंत्री दरबार में

बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने बंगले में बुधवार को शिफ्ट कर गये हैं । लेकिन उससे भी बड़ी खबर यह है कि गुरुवार से उप मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं को भी सुनेंगे

0 167

 

BIHAR NATION : बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने बंगले में बुधवार को शिफ्ट कर गये हैं । लेकिन उससे भी बड़ी खबर यह है कि गुरुवार से उप मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं को भी सुनेंगे । लेकिन वे गुरुवार को मात्र डेढ़ घंटे ही रहेंगे । इस दौरान वें 9.30 से 11 बजे तक पटना में रहने पर लोगों से मुलाकात करेंगे ।

आपको बता दें कि इसी बंगले में बिहार के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहते थे। उस समय इस बंगले को खाली करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था । केस और मुकदमे के बाद तेजस्वी ने पांच देशरत्न मार्ग बंगला को खाली किया था। महंगी टाइल्स, अन्य साजों समान को लेकर भी बंगला काफी चर्चित हुआ था ।

वहीं अब सरकार ने पहली बार बिहार के उप मुख्यमंत्री का पदभार संभाल रहे तारकिशोर प्रसाद को पांच देशरत्न मार्ग स्थित बंगले में शिफ्ट कर दिया है। तारकिशोर प्रसाद बुधवार को शुभ मुहूर्त में पांच देशरत्न मार्ग स्थित बंगले में शिफ्ट हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.