Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर क्षेत्र में CRPF 47 वीं बटालियन की टीम ने आयोजित किया सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शिविर

0 261

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के तरी पर गांव में CRPF (सीआरपीएफ) 47 वीं बटालियन की टीम द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन कमांडेन्ट जियांऊ सिंह ने किया। इस शिविर में आसपास के कई गांवो के लोगों ने भाग लिया। जिसमें कनौदी, आज़ाद विगहा, मुंशी विगहा, छालीदोहर, गुरमी डीह, रामराज बिगहा, छेछानी सियारी, सहजपुर, कोईलवा, चरैया, मुडगडा, दलेल विगहा, आंजन, लंगुराही, समेत कई अन्य गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

बजाज ऑफर

सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा शिविर में पहुंचे ग्रामीणों के बीच कई चीजें वित्तरित की गई । जिसमें वस्त्र, खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल व ड्रेस तथा छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री व सोलर लैंप का वितरण किया गया गया। इस दौरान कमांडेंट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सिविक कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित इलाके ग्रामीणों को सुविधा पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नक्सली कभी नहीं चाहते थे कि आप सभी ग्रामीणों के बच्चे पढें । वे नहीं चाहते थे कि जंगल तटीय गांवों के लोग शिक्षित बनें और पिछड़े इलाकों का विकास हो । वे कम पढ़े लिखे युवाओं को अपना शिकार बनाते थे तथा मुख्यधारा से भटका कर देश विरोधी कार्यों में लगाते थे। आज शिक्षा सभी की जरूरत है। मुख्यधारा से जुड़कर ही किसी भी क्षेत्र का विकास संभव है।

आपको बता दें कि सेंट्रेल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने लोगों के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिए बड़ी पहल की है। जिसके तहत सीआपीएफ द्वारा ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से सिविक एक्शन प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीणों को उनके उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.