Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद के देव में 23अप्रैल से शुरू होगा सूर्य महायज्ञ, प्रतिदिन होगा किशोरी वैष्णवी का प्रवचन, कई संत लेंगे भाग

0 322

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में
23 अप्रैल से सूर्य महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सूर्य महायज्ञ 30अप्रैल तक चलेगा। इस सूर्य महायज्ञ को लेकर अभी से ही विशेष तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर एक कमिटी का भी गठन किया गया है ताकि इस महायज्ञ में आनेवाले कठिनाइयों को दूर किया जाए।यहाँ यज्ञशाला और पंडाल का निर्माण भी लगभग हो चुका है। बता दें कि इस सूर्य महायज्ञ का आयोजन देव के रानी पोखर तालाब परिसर में किया जाना है।

बजाज महाधमाका ऑफर

वहीं सूर्य महायज्ञ की शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी। इसकी तैयारी की जा रही है। जबकि इस दौरान महा भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। इस बारे में यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही किशोरी वैष्णवी का प्रतिदिन प्रवचन होगा जिसे श्रध्दालु सुनकर भक्तिभाव में लीन हो जाएंगे।

जबकि इस सूर्य महायज्ञ में कई बड़े संतो का भी आगमन होगा। जिसमें जगतगुरू निंबाकाचार्य, श्याम शरण देव, जगतगुरू शंकराचार्य, स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज, स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज, जगतगुरू रामभद्राचार्य महाराज, स्वामी धराचार्य महाराज भी शामिल होंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.