Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नहीं पकड़ में आ रहे हैं सुब्रत रॉय, अरेस्ट करने गई बिहार पुलिस को लौटना पड़ा खाली हाथ

0 315

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय पर एक बार फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। शुक्रवार यानी बीते 09 दिसंबर को बिहार की पुलिस उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लेकर लखनऊ स्थित उनके घर पर पहुंची। इसके लिए सबसे पहले बिहार पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस एकसाथ उनके गोमती नगर स्थित सहारा शहर के दफ्तर और घर पर पहुंची। बताया जा रही है कि उनके खिलाफ नालंदा जिले के उपभोक्ता न्यायालय ने NBW नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सहारा इंडिया बैंक के एक कस्टमर ने नालंदा कंज्यूमर कोर्ट में सुब्रत रॉय के खिलाफ केस दायर किया था। इसके बाद उन्हें समन भेजा गया, लेकिन सुब्रत रॉय पेशी पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद अब कोर्ट ने वारंट जारी किया है।

पुलिस को आशंका थी कि सुब्रत राय सहारा अपने लखनऊ स्थित आवास पर छिपे हैं। जिसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गई। पूरे सहारा शहर में करीब 1 घंटे तक छापे डाले गए, लेकिन सुब्रत राय का पता नहीं चला। ऐसे में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मिले हैं। जिनके आधार पर जांच पड़ताल की जाएगी।साथ ही सुब्रत राय के खिलाफ दबिश की कार्रवाई तेज की जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की टीम लखनऊ पहुंची थी। मध्यप्रदेश की पुलिस के मुताबिक सुब्रत रॉय के खिलाफ चिट फंड सोसायटी बनाकर पैसे हड़पने के 14 मामले दर्ज हैं । इसी को लेकर दतिया जिले की कोतवाली पुलिस सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेकर लखनऊ पहुंची थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.