Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

खिरियावां पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र को मिल गया अपना भवन, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव ने उद्घाटन करते हुए, कहा … देखिए वीडियो

0 131

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां पंचायत में बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव के द्वारा फ़ीता काटकर उद्घाटन किया गया। यह उप स्वास्थ्य केंद्र चर्चित मानव घाट स्थल स्थित सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया गया है। आपको बता दें कि पहले यह उप स्वास्थ्य केंद्र अपना स्थाई भवन न होने के कारण किसी के निजी मकान में चल रहा था। वहीं पहले इस बारें में अधिक लोगों को जानकारी भी नहीं थी। लेकिन अब इस उप स्वास्थ्य केंद्र के चर्चित स्थल मानव घाट में शिफ्ट होने से अधिक से अधिक लोगों को जानकारी होगी। जिससे अधिक से अधिक पंचायत के लोगों को इस उप स्वास्थ्य केंद्र से फायदा मिलेगा।

इस स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन करते हुए मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव ने कहा कि इस स्वास्थ्य उप केंद्र के बन जाने से अब अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर कई प्रकार की फिलहाल सुविधाएं उपलब्ध हैं। जैसे बी.पी जांच, महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं, छोटी-छोटी बीमारियों के लिए दवाइयां, बेड की सुविधा एवं अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध हैं । कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि और अधिक से अधिक सुविधाएं लोगों को मिले। इसके लिए चिकित्सा प्रभारी से भी बात करेंगे।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव के अलावा जीविका, स्वास्थ्यकर्मी मंजू देवी, रेखा देवी, शोभा देवी एवं वार्ड सदस्य प्रभु पासवान, चंदन कुमार समेत जनता उपस्थित रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.