Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

राज्य सरकार तलाकशुदा महिलाओं को देगी आर्थिक मदद के तौर पर 25 हजार रुपये

0 165

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में अब अल्पसंख्यक तलाकशुदा महिलाओं को राज्य सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये दिये जाएंगे। यह आर्थिक मदद अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत मदद के तौर पर दी जाएगी। इस बात की जानकारी बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री द्वारा दिया गया है ।

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को वित्तीय सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी।

जबकि इससे पहले तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को वित्तीय सहायता के तौर पर दस हजार रुपये की राशि दी जाती थी। लेकिन सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान इस राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का एलान किया हैं।

आपको बता दें कि यह सहायता राशि केवल एकबार दी जाती है। वहीं इस बजट सत्र के दौरान महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए बीपीएससी और यूपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर महिलाओं को क्रमशः 50 हजार और 1 लाख देने की घोषणा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.