Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पद्म भूषण रामविलास पासवान की जयंती पर बोलें, लोजपा, रा. नेता मनोज सिंह- वे हमेशा गरीबों, शोषितों एवं वंचितों के दिलों में रहेंगे

0 250

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह गया जिला प्रभारी मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में बुधवार को गया के केन्दुई स्थित मगध कैम्ब्रिज स्कूल के प्रांगण में पद्म भूषण रामविलास पासवान की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

रविशंकर कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, Vpi पार्टी

मौके पर प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पद्म भूषण रामविलास पासवान जेपी आंदोलन में काफी सक्रिय थे। लोकसभा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का काम किया। पद्म भूषण रामविलास पासवान देश के गरीब दलित शोषितों पीड़ितों के मसीहा कहलाते थे।

मनोज सिंह लोजपा, रा. प्रदेश महासचिव

श्री सिंह ने कहा कि दिवंगत रामविलास पासवान ने पांच दशक से ज्यादा अपना जीवन समाज के गरीब, शोषित एवं वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए समर्पित किया। उन्होंने छह प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री के तौर पर अहम विभागों में जिम्मेदारी संभालते हुए जनहित में कई अहम फैसले लिए। नौ बार लोकसभा सदस्य बने और दो बार गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम सबसे अधिक मतों से जीतने वाले संसद के तौर पर दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.