BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
अब तक 109 गिरफ्तारियां, स्कूल-मदरसा बंद, इंटरनेट ठप और कर्फ्यू…जानें बिहार में कैसे हैं हालात, सासाराम में कहां-कहां हुई हिंसा?
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा और उपद्रव अबतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह घटना रामनवमी के दिन यानी 30 मार्च के दिन से शुरू हुई है। बिहार के सासाराम और नालंदा के कई इलाकों में हुई इस संप्रदायिक दंगे के बाद अब भी कई जगहों पर धुआं उठ रहा है। लोग घरो में कैद हैं और डरे सहमे हैं। तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं। सासाराम में सुबह धमाका हुआ है। इससे पहले सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया था। इसमें कई लोग घायल हुए थे।
बिहारशरीफ में शनिवार रात को फिर से हिंसा हुई, यहां के पहाड़पुरा इलाके में दो गुट भिड़ गए। इस दौरान 12 राउंड फायरिंग हुई, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। उधर, बंगाल के हावड़ा के बाद हुगली में भी रविवार को शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी हुई। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए। बिहार में हिंसा के बाद अब तक 109 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
वहीं, बिहार के नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। शहर में पहले से कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके साथ ही रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। जबकि सासाराम के गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह से बंद हैं। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो पक्षों में तनाव के बाद पथराव और बमबारी की घटना सामने आई है।
सासाराम में धारा 144 लागू कर दी गई है। सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टास्क फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया। पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो चुकी है। रोहतास में शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
वहीं बिहार में बिगड़ते हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के राज्यपाल से बातचीत की और कहा कि अर्धसैनिक बलों की तैनाती राज्य पुलिस को सहयोग करने के लिए और राज्य में शांति स्थापित करने के लिए है। 10 पैरामिलिट्री की कंपनियों को बिहार भेजा गया है। इसमें CRPF, SSB और ITBP के जवान शामिल हैं।
डीजीपी आर. एस. भट्टी ने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। हिंसा में 109 लोग लिप्त पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है। कानून की पूरी ताकत के साथ उपद्रवियों से निपटा जाएगा। राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की साजिश रची गई थी। राज्य में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। नई बात सामने आई है कि सासाराम में जो बम ब्लास्ट हुआ था और उसमें जख्मी होने वाला एक शख्स ही बम बना रहा था। उसका इलाज चल रहा है, ठीक होने पर उसे अरेस्ट किया जाएगा।
जबकि हिंसा के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की। सीएम नीतीश ने कहा, ‘पूरी मुस्तैदी बनाए रखें। उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो, इस पर नजर बनाए रखें। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए’।