Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लोजपा नेता मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में हुआ शेरघाटी नगर अध्यक्ष का मनोनयन, कहा- जातीय आंकड़ों में नहीं है पारदर्शिता

0 345

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज गया जिले के शेरघाटी में लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) के शेरघाटी नगर अध्यक्ष के रूप में अफजलपुर निवासी नरेंद्र कुमार सिंह को गया जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने मनोनीत किया। इस दौरान लोजपा, रामविलास के प्रदेश महासचिव सह गया जिला प्रभारी एवं रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मौजूद रहे । नगर अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किये जाने पर नरेन्द्र कुमार सिंह को लोजपा नेता मनोज सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि आशा है आप पार्टी के प्रति दी गई सभी जिम्मेवारियों को तन-मन-धन से मजबूत करेंगे और संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बता दें कि मनोनीत नगर अध्यक्ष ‘डॉ0 नरेन्द्र कुमार सिंह, पिता- 1- स्व0 रामसागर सिंह, ग्राम- अफजलपुर, वार्ड- 22 के निवासी हैं।

वहीं मनोज सिंह मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार का विकास माननीय चिराग पासवान के फर्स्ट बिहार, बिहारी फर्स्ट विजन के साथ ही संभव है। उन्होंने सोमवार को बिहार सरकार द्वारा साझा किए गए जाति आधारित गणना के आंकड़ों को एक ‘‘राजनीतिक साजिश’’ करार देते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया। कहा कि बिहार सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना के आंकड़ों में राजनीतिक साजिश स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। राजनीतिक लाभ के लिए एक जाति के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए हैं, जबकि कई जातियों की वास्तविक जनसंख्या से कम दिखाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में कई ‘‘छोटी’’ जातियां हैं जिनकी वास्तविक संख्या नहीं दिखाई गई है। साथ ही कहा कि कई अन्य पिछड़े समुदायों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया गया है। मनोज कुमार सिंह ने दावा किया कि राज्य सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए इन आंकड़ों को साझा किया है और इस प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई है।

इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश महासचिव सह गया जिला प्रभारी मनोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, रमेश कुमार, समीर कुमार राय, संजीव कुमार, सुदामा मिस्त्री, मुनारीक पासवान, अंकित कुमार, बैजनाथ पासवान, जितेन्द्र पासवान, आमस प्रखंड अध्यक्ष अरूण पासवान समेत सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.