Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में बन रहे शौंडिक धर्मशाला के लिए आगामी 4 जून को होगी शौंडिक समाज की बैठक

0 358

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर में शनिवार को यानी 27 मई 2023 को शौंडिक संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में बन रही केशव शौंडिक धर्मशाला को लेकर अखिल भारतीय शौंडिक संघ, औरंगाबाद के जिला संगठन प्रभारी जितेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आम चर्चा की गई । जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 4 जून 2023 को मदनपुर में शौंडिक समाज की एक सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस बैठक में उपस्थित वीपीआई पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि बैठक का उद्देश्य जिले में बन रही धर्मशाला के कार्य के प्रगति की समीक्षा करना है। उन्होंने कहा कि इस शौंडिक धर्मशाला के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। अभी जिले में शादी-ब्याह से लेकर कई प्रकार के आयोजनों के लिए लोगों को भटकना पड़ता है या फिर अधिक पैसे देकर मैरिज हॉल को बुक करना पड़ता है। ऐसे में गरीबों के लिए यह धर्मशाला एक वरदान साबित होगा। इस धर्मशाला के निर्माण में करोड़ों की लागत आएगी । जिसके लिए शौंडिक समाज दिल खोलकर सहयोग कर रहा है। इसके लिए सभी को धन्यवाद।

आपको बता दें कि औरंगाबाद में यह धर्मशाला फ़ारम के पास बन रहा है। इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसे आठ मंजिला तक निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए सभी शौंडिक समाज के लोगों से सामूहिक सहयोग मिल रहा है। इसका निर्माण 20 डिसमिल के एरिया में किया जा रहा है। जिसमें शादी-ब्याह से लेकर सभी प्रकार के सामूहिक कार्य के लिए लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।

इस चर्चा में रवि शंकर कुमार ,राजू गुप्ता, अनिल ठकराल , आलोक गुप्ता, पिंटू गुप्ता, टिंकू गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.