Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नहीं रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव, लालू प्रसाद हुए भावुक, कहा- बेबस महसूस कर रहा हूँ

0 236

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम साँस ली। वे 75 साल के थे। उनके निधन की जानकारी शरद यादव की बेटी ने दी। शरद यादव के निधन पर बिहार में शोक की लहर है। उनके निधन पर सीएम नीतीश, राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

उनके निधन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बड़े भाई शरद यादव की मृत्यु की खबर सुनकर मैं काफी विचलित हुआ हूं। काफी दुखी हूं। शरद यादव, मुलायम सिंह यादव और नीतीश कुमार समेत और कई सारे नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के साथ मिलकर राजनीति की। आज अचानक यह खबर मिली तो दुख हुआ। मैं तो सिंगापुर में हूं। इलाज के क्रम में ही इस समय खबर मिली की शरद यादव का निधन हो गया।

अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूँ। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.