Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के मंसूबे को सुरक्षाबलों ने किया विफल, 29 केन बम बरामद, बड़े हमले की थी योजना

0 171

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर 29 केन बम और 60 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया है। यदि नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो इलाके का जर्रा-जर्रा धमाकों की आवाज से दहल उठता। धमाकों की जद में आकर कितने पुलिसकर्मियों की जाने चली जाती, कहना मुश्किल था पर संयोग से पुलिस को इनपुट मिल गया और नक्सलियों को मात खानी पड़ी।

बाबूलाल कॉलेज

पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि खुफिया इनपुट मिला था कि नक्सलियों ने मदनपुर थाना के गिजनियां-बथान के जंगली तथा पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला करने की योजना बनाई है। इनपुट मिला कि लैंड माइंस विस्फोट से पुलिस को उड़ाने की योजना को अंजाम देने के लिए नक्सली विस्फोटकों की खेप जमा कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में 205 कोबरा बटालियन तथा जिला पुलिस की एक टीम का गठन कर गिजनिया बथान की पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।इस ऑपरेशन में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।

वहीं मौके से सुरक्षाबलों ने पुलिस पर हमला करने के उद्देश्य से छिपाकर रखा गया 29 केन बम तथा 60 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया। बरामद विस्फोटकों को विशेषज्ञों की देखरेख में मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों ने कई बार कोशिश की है मगर हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने नक्सलियों से जिले को मुक्त बनाने तक इस अभियान को जारी रखने की बात भी कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.