Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

SDM विजयंत ने कहा-कोई भी व्यक्ति रात्रि में सड़क पर नहीं रैन बसेरों में सोये, आश्रय स्थल में है 50 बेड की व्यवस्था

0 127

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विजयंत द्वारा औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत रैन बसेरों का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान सदर एसडीएम द्वारा रमेश चौक होते हुए सदर अस्पाताल, औरंगाबाद के पास निर्मित रैन बसेरा का निरीक्षण किया जहाँ पर कुछ व्यक्ति सो रहे थे। पूर्व में वहॉ पर अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन पाया गया कि पुनः अतिक्रमण किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, औरंगाबाद को निदेश दिया गया कि वहाँ पर पुनः अतिक्रमण का हटाना सुनिश्चत करें।

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि स्थल पर साफ- सफाई, मच्छरदानी की समुचित व्यवस्था करें। वहाँ पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्य शीघ्र पुरा कराये। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति वेघर/सड़क पर रात्रि में नहीं सोये। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा भी कार्यपालक पदाधिकारी, औरंगाबाद को पूर्व में निर्देश दिया गया था कि रात्रि में सड़क पर खुला में कोई भी व्यक्ति नहीं सोये।

निर्देश दिया गया कि जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके पश्चात अधोहस्ताक्षरी द्वारा गाँधी मैदान के पास अवस्थित आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया वहाँ पर 8-10 व्यक्ति आवासित पाये गये। पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे यहाँ पर मजदूरी करने आये थे। वहाँ पर रहने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वे यहाँ पर रहने आ गये हैं।

आश्रय स्थल में 50 बेड की व्यवस्था की गयी है। वहाँ पर चौकी, बेड, एंव मच्छरदानी आदि की भी व्यवस्था किया गया था। पंजी का भी संधारण किया गया था। वहाँ पर देख भाल करने के लिए एक महिला उपलब्ध थी। देखभाल करने वाली महिला को निर्देश दिया गया कि आश्रय स्थल में रहने के लिए सभी व्यक्तियों को पंजी में नाम पता दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निदेश दिया गया कि सरकार से प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में कोई भी व्यक्ति सड़क पर रात्रि में बाहर नहीं रहे इसका प्रचार प्रसार कराये कि सरकार द्वारा निर्मित आश्रय स्थल में आकर वासित करें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी औरंगाबाद, अंचल अधिकारी, औरंगाबाद एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद औरंगाबाद यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति सड़क के किनारे रात्रि में वासित नहीं करें एवं सरकारी दिशा निदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। इस में कोताही/लापरवाही बरते जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष नगर थाना, औरंगाबाद को निदेश दिया गया कि आश्रय स्थल के आस पास कोई असमाजिक तत्व भ्रमणशील नहीं रहे। वैसे व्यक्तियों द्वारा कोई असामाजिक/गैर कानुनी कार्य करने से इनकार नहीं किया जा सकता है। यदि वैसे व्यक्ति द्वारा इस तरह गैर कानुनी का कार्य कारित किया जाता है तो वहाँ पर रहने वाले व्यक्तियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद औरंगाबाद / प्रखंड विकास पदाधिकारी औरंगाबाद/ अंचल अधिकारी, औरंगाबाद / कनीय अभियंता नगर परिषद औरंगाबाद एंव अन्य वरीय पदाधिकारी समय-समय पर उपर वर्णित स्थलों का निरीक्षण करते रहे।

भ्रमण के क्रम में रात्रि में सड़क की साफ-सफाई कार्य करते हुए सफाई कर्मी को पाया गया। इसकी सतत मोनिटिरिंग कि आवश्यकता है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, औरंगाबाद मॉनिटरिंग लिए एक टीम भी गठन करे जो इसका प्रतिदिन मॉनिटरिंग करे।

सड़क पर कहीं-कही रौशनी नहीं थी। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद औरंगाबाद उसे ठीक करना सुनिश्चित करेंगे। सड़क पर कही-कही गढ़ा/उच्चा नीचा पाया गया। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा पूर्व में इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद औरंगाबाद को आवश्यक निर्देश दिया गया था, लेकिन इसका अनुपालन अबतक नहीं किया गया है। इसका कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, औरंगाबाद अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम ने ये सभी बातें बीते सोमवार की रात्रि में निरीक्षण के दौरान कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.