Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

चंडीस्थान के पास पहाड़पुर स्थित डैम से मिला सरपंच पुत्र का शव, चार दिनों से ढूंढ रही थी NDRF की टीम

0 342

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले कई दिनों से लापता हुए 16 वर्षीय सरपंच पुत्र का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया। शव को डैम से बरामद किया गया है। पिछले कई दिनों से एनडीआरएफ़ की टीम शव को ढूंढने में जुटी थी। मृतक की पहचान करमडीह पंचायत के सरपंच के पुत्र के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आमस प्रखंड के पंचायत करमडीह के सरपंच के लापता पुत्र का शव चंडीस्थान के पास पहाड़पुर स्थित डैम से मिला है। करमडीह के सरपंच बैजंती देवी का 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बीते गुरुवार की सुबह से गायब था। परिजनों ने खोजबीन की, किंतु कोई टोह नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद इसकी सूचना आमस थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन शुरु की तो लापता विकास का चप्पल चंडीस्थान के पास पहाड़पुर के समीप डैम से मिला था।

डैम के पास लापता युवक का चप्पल मिलने के बाद पुलिस को आंशका थी कि वह डैम में डूब गया है। ऐसे में पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। शुक्रवार को टीम ने डैम पहुंचकर खोजने का कार्य शुरु किया था। फिर भी कोई पता नहीं चल सका था। चार दिनों तक विकास का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण उसके सकुशल वापसी की मांग को लेकर सोमवार को आक्रोशित परिजनों और व्यवसाईयों ने चंडीस्थान बाजार बंद कर धरना दिया था।

लगातार चार दिनों तक डैम में चली खोज के बाद आखिरकार मंगलवार को एनडीआरएफ टीम को लापता युवक का शव मिला। घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

वहीं आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर का कहना है कि “लापता सरपंच पुत्र का शव चंडीस्थान के पहाड़पुर डैम से मिला है।। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.