Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Samaj Sudhar Yatra: सीएम नीतीश 22 दिसंबर से समाज सुधारने निकलेंगे,ये है यात्रा का पूरा कार्यक्रम

0 247

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाज सुधार यात्रा का शेड्यूल तय हो गया है। सीएम नीतीश 22 दिसंबर से इस यात्रा पर निकलेंगे । उनकी यह यात्रा राज्य की समस्याओं को समझने और समाज में सुधार को लेकर होगी । इस बारे में गुरुवार की रात्रि 9 बजे बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जानकारी दी है। विभाग ने बताया है कि सीएम नीतीश का राज्यस्तरीय ‘समाज सुधार यात्रा’ का कार्यक्रम तय हो गया है। इस दौरान वे पूरे बिहार में घूमेंगे ।

जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा की शुरुआत 22 दिसम्बर से हो रही है। सीएम सबसे पहले मोतिहारी का दौरा करेंगे। यह यात्रा सूबे के 6 प्रमण्डलों के एक-एक जिले में और तीन प्रमण्डलों जैसे पटना, मुंगेर और तिरहुत के दो-दो जिलों में निर्धारित की गई है। प्रमण्डल के अन्य जिले चिन्हित जिलों के कार्यक्रमों में भाग लेंगें। इस दौरान भ्रमण के क्रम में सीएम की जन-सभा होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभाओं में जीविका-समूह की महिलाएं भाग लेंगी। इस दौरान पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों एवं निर्णयों पर केन्द्रित विचार रखे जायेंगे। सभाओं में लाभुक भी अपने विचार रख सकेंगे. समाज सुधार यात्रा 22 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी 2022 तक चलेगी।

लेकिन इस सुधार यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कहां-कहां जाएंगे, ये हैं पूरा कार्यक्रम

22 दिसम्बर-(मोतिहारी जनसभा)पूर्वी चंपारण और प चंपारण
24 दिसम्बर-(गोपालगंज जनसभा)सिवान,सारण और गोपालगंज

27 दिसम्बर-(सासाराम में जनसभा)भोजपुर,रोहतास,बक्सर और कैमूर
29दिसम्बर-(मुजफ्फरपुर में जनसभा)मुज्जफरपुर, सीतामढ़ी,वैशाली और शिवहर

30 दिसम्बर-(समस्तीपुर में सभा)दरभंगा मधुबनी और समस्तीपुर
4 जनवरी 2022-(गया में सभा)गया,जहानाबाद,अरवल,नवादा और औरंगाबाद

6 जनवरी 2022-(बेगुसराय में सभा)मुंगेर,बेगूसराय और शेखपुरा
8 जनवरी 2022-(जमुई में सभा)जमुई,खगड़िया और शेखपुरा

11 जनवरी 2022-(पूर्णियां में सभा)पूर्णियां, कटिहार,अररिया और किशनगंज
12 जनवरी 2022-(मधेयरा में सभा)सहरसा,मधेपुरा और सुपौल

13 जनवरी 2022-(भागलपुर में सभा)भागलपुर और बांका
15 जनवरी 2022-(पटना में सभा)पटना और नालन्दा में यात्रा करेंगे

आपको बता दें की सीएम नीतीश कुमार पहले भी कई दौरे इस तरह के कर चुके हैं । जिसमें शराब बंदी को लेकर यात्रा , तो कभी आशीर्वाद यात्रा जैसे कई बार बिहार भ्रमण पर निकल चुके हैं । हालांकि इस बारे में बात करें तो सीएम नीतीश कुमार अपनी खिसकती जनाधार को वापस पाने के लिए इस तरह की यात्रा करते हैं । साथ ही जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश भी करते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.