Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मान गए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, 58 दिनों बाद पहुंचे तेजस्वी के साथ पार्टी दफ्तर

0 190

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: लंबे समय से नाराज चल रहे आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदा बाबू की वापसी हो चुकी है। वापसी इसलिए कि वे लंबे से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नहीं आ रहे थे। जिस कारण कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के मनाने के बाद आखिरकार जगदानंद सिंह मान ही गए और 58 दिन बाद आज मंगलवार को राजधानी पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। रुठने-मनाने के जारी इस सिलिसिले के बीच जगदा बाबू को तेजस्वी यादव खुद अपने गाड़ी में लेकर आरजेडी के दफ्तर पहुंचे।

आपको बता दें कि जगदानंद सिंह दो अक्टूबर के बाद से कार्यालय नहीं आ रहे थे। दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। बीते शुक्रवार की रात पटना लौटने के बाद शनिवार की शाम तेजस्वी यादव से भी उनकी मुलाकात हुई थी।

जगदानंद सिंह ने खफा होकर पार्टी से दूरियां बना ली थी। आरजेडी के किसी भी समारोह में वह शामिल नहीं हो रहे थे। दिल्ली में आयोजित हुई आरजेडी के अधिवेशन में भी वो नहीं पहुंचे थे। उनकी नाराजगी को लेकर लगातार चर्चे हो रहे थे। कई बार तो ये भी कहा गया कि जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की पोस्ट से इस्तीफा दे देंगे। अब्दुल बारी सिद्दीकी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे थे। अब लग रहा नाराजगी दूर हो गई और लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव उनको मनाने में सफल हो गए।

गौरतलब हो कि उस समय से इस कयास को बल मिला था जब उनके पुत्र सुधाकर सिंह से पार्टी ने इस्तीफा ले लिया था। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे नाराज हैं। हालांकि उनकी वापसी ने सभी सवालों और कयासों पर रोक लगा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.