Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आरजेडी विधायक मो.नेहालुद्दीन ने तीन उच्चस्तरीय पुल एवं पथ का किया शिलान्यास,CM नीतीश पर भी साधा निशाना

0 220

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा से विधायक मो. नेहालुद्दीन ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत रफीगंज प्रखंड के विभिन्न गाँवो में तीन उच्चस्तरीय पुल एवं पथ का शिलान्यास किया। इस मौके पर सभी जगह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।

विधायक एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल दाउदनगर अरुण कुमार ने सबसे  पहले रफीगंज कासमा पथ से ठकुरार पथ 2.475 किलोमीटर एवं धावा नदी पर 3 × 18.75 मीटर पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

वहीं प्रखंड की पुरानी मांग कजपा पंचायत में रजोई -अमरपुरा पथ से 2.363 किलोमीटर सह मदाड नदी पर पुल  4× 18.75 मीटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जबकि सिमरा फॉल से केशवपुर तक पथ एवम पुल 3  × 18 मीटर निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया ।

इस दौरान रफीगंज विधानसभा सदस्य मो. नेहालुद्दीन ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की सभी जनता का अपार समर्थन पिछले विधानसभा में आरजेडी को मिला लेकिन यह सरकार चोर दरवाजे से बन गई । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग आज पूरी हुई । लोगों से समर्थन और सहयोग की अपील करते हुए  विधायक ने कहा कि आपलोग सभी विभागीय पदाधिकारियों का निर्माण कार्य में सहयोग करें ताकि कार्य समय से पूरी हो जाय्।

वहीं इस शिलान्यास के मौके पर मुखिया ममता देवी ,राजद प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव, पूर्व मुखिया शहजादा शाही ,सपा जिलाध्यक्ष डॉ तुलसी यादव, कजपा पैक्स अध्यक्ष गणेश शंकर विद्यार्थी, बलार पैक्स अध्यक्ष श्रवण यादव,चेंव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जैनुल अंसारी,बलार पंचायत मुखिया अरुण कुमार,मंडल यादव,मो अली उर्फ राजा,छात्र नेता शल्लु यादव, माहिद,तारिक इमाम,मो कैशर, शौलील पासवान,तपेश्वर यादव,रंजीत यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.