BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
राजद, कॉंग्रेस और माले विधायकों ने कहा- थानेदार FIR दर्ज करने में करते हैं मनमानी, नहीं होता है अच्छा व्यवहार
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: सोमवार को बिहार विधानसभा में उस समय हंगामा देखने को मिला जब सताधारी पार्टी के ही विधायक ने यह आरोप लगा दिया कि थानों में एफआईआर दर्ज करने में पुलिस पूरी मनमानी करती है। इतना ही नहीं इसका समर्थन भी राजद, कॉंग्रेस और वाम दलों के विधायकों ने की। इन सभी महा गठबंधन सरकार की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठाया। बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को हंगामे के साथ ही शुरू हुआ।
दरअसल राजद विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि आम आदमी को थाना में FIR दर्ज कराने में बहुत मुश्किल होता है। जब तक कोई पैरवी नहीं होती तब तक केस दर्ज नहीं होता। वाम दल के विधायक अजय कुमार ने भी राजद विधायक के सवाल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस केस करने गए लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है।
महागठबंधन के घटक कांग्रेस के विधायक भी दोनों का समर्थन में बोलने लगे। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा कि कार्यशैली को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि थाना पर बेवजह लोगों को पकड़ कर रखा जाता है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। यह बात कही से ठीक नहीं है। इस पर रोक लगनी चाहिए।
इस पर विभागीय मंत्री विजेंद्र यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा मामला है तो उसकी जानकारी दीजिए। पुलिस आम आदमी को सुविधा देने के लिए है। पुलिस को हर हाल में आम आदमी उसको सहयोग देना है और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है।
बात यहीं नहीं रुकी। इसके बाद बारी थी आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की। भाई वीरेंद्र ने दो कदम आगे बढ़कर पुलिस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि थाना में पैरवी के बिना कोई काम नहीं होता है। एफआईआर दर्ज करने में भी जब तक चढ़ावा नहीं दिया जाए तब तक केस दर्ज नहीं होता। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग भाई वीरेंद्र ने की।
वहीं इसके जवाब में जेडीयू के कोटे से मंत्री विजेंद्र यादव ने जवाब दिया और कहा कि अगर इस तरह की बात है तो वे इसपर जल्द ही सभी जिलों के एसपी से बात कर निर्देश देंगे । उन्होंने इस मामले में सभी सदस्यों को आश्वासन दिया।