Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

PM आवास, लोहिया स्वच्छता, ODF प्लस एवं मनरेगा को लेकर डीएम की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठक

0 233

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मनरेगा, मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली अभियान एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया की अपूर्ण आवासों को एक माह में पूर्ण कराया जाय। साथ ही ग्रामीण आवास सहायकों को प्रतिदिन पंचायतों में लाभुकवार आवास पूर्णता का निदेश दिया गया। साथ ही प्रखंडों में खराब प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण आवास सहायकों पर कड़ी कर्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, बारूण एवं औरंगाबाद को निदेश दिया गया की अगले बैठक से पूर्व सभी भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराते हुए प्रथम किस्त का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।

बजाज महाधमाका ऑफर

जबकि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप समुदायिक सोकपीट एवं जंक्शन चैम्बर का निर्माण अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निदेश दिया गया कि ग्राम पंचायतों में क्रय किये गए सामग्रीयों की गुणवंता जाँच करते हुए प्रतिवेदन एक सप्ताह में उपलब्ध करायेंगे एवं जहाँ भी सामग्री का क्रय कर लिया गया है उस पंचायत में कचरा संग्रहण का कार्य शुरू करें। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शेष बचे हुए ग्राम पंचायतों में WPU निर्माण के लिए 15 दिनों के अंदर स्थल चयन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।

ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित करने हेतु आवश्यक कार्य करते हुए अधिक से अधिक गावों को अगले 10 दिनों में ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित करने का निदेश दिया गया। तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद, बारूण, ओबरा एवं रफीगंज को लंबित सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

बताया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को प्रखंड स्तर पर सप्ताह में किसी एक दिन अभिसरण की योजनाओं के लिए आपस मे बैठक करेंगे। इस बैठक में जिला स्तर से उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विडियों कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छता, जिला समन्वयक जल जीवन हरियाली अभियान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.