Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सातों सीटों पर आए नतीजे, 3 पर जीती बीजेपी; इंडिया गुट को मिली 4 सीटें

0 332

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश में 6 राज्यों की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी समेत सभी की झोली में कुछ न कुछ आया है। कुल सात में से सातों सीटों पर नतीजे आ गए हैं। तीन सीटों पर भाजपा जीत गई है, लेकिन यूपी के मऊ जिले की घोसी सीट पर सपा ने परचम लहराया है। इसके अलावा टीएमसी को बंगाल की धुपगुड़ी सीट अपने नाम कर चुकी है। कांग्रेस को केरल की पुथुपल्ली सीट से विजय मिली है। उत्तराखंड के बागेश्वर और त्रिपुरा की दो सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। झारखंड के डुमरी से सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार बेबी देवी 15 हजार वोटों से जीत गई हैं।

बता दें कि बीजेपी को पिछले दिनों तब बड़ा झटका लगा जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों ने हमेशा से ही सुभाष चंद्र बोस की विरासत से खुद को जोड़े रखने की कोशिश की है। उनके परिवार के कई लोग कांग्रेस, टीएमसी से चुनाव लड़कर जीत चुके हैं। ऐसे में चंद्र बोस के पार्टी छोड़ने से बीजेपी को बंगाल में बड़ा झटके के रूप में देखा जा रहा है। चंद्र बोस ने बीजेपी छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी के साथ काम नहीं कर सकते और ध्रुवीकरण, वोट-बैंक की राजनीति और विभाजनकारी राजनीति ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की संभावनाओं को बर्बाद कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.