Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर लोजपा(रा) प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने कहा- नहीं होने दिया जाएगा किसी भी व्यक्ति का शोषण

0 129

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: लोजपा (रा) पार्टी के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज से लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आज गुरुवार को जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित दानि बिगहा में बिजली बिल में बढ़ोतरी और स्मार्ट मीटर के खिलाफ विशाल महाधरना का आयोजन किया गया। इससे पूर्व लोजपा (रा) के नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए औरंगाबाद गांधी मैदान से मुख्य बाजार से रमेश चौक होते हुए दानी बिगहा पहुंचे।

लोजपा, रामविलास

लोजपा (रामविलास) नेता मनोज सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार सरकार ने तो हद ही कर दी है, बिहार में 6 .10 पैसे से 8 .50 पर से प्रति यूनिट बिजली का बिल वसूला जा रहा है। जबकि देश के अन्य प्रदेशों में बिजली का बिल बहुत ही कम है। उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में भी बिजली के बढ़े हुए रेट से आम जनता त्राहिमाम है।

वहीं बिजली की बिल में रेट कमी करने तथा बिजली बिल सही-सही भेजने के लिए एक ज्ञापन जिला प्रशासन के तरफ से नियुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। लोजपा रामविलास के नेता मनोज सिंह ने महा धरना को संबोधित करते हुए कहा है कि अब लोक जनशक्ति पार्टी (रा) बिजली बिल मामले में गंभीरता दिखाएगी, किसी भी व्यक्ति का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

धरना को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने कहा कि सरकार ने बिजली बिल बढ़ाकर गरीब किसानों को व समाज के दबे कुचले लोगों के साथ अन्याय का काम किया है ।इसे जल्द वापस लेकर बिजली के दामों में कटौती करें। सरकार जल्द गरीब किसानों को फ्री बिजली देना सुनिश्चित करें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिहार सरकार में बैठे नेता गन लग्जरी जीवन जीने में मस्त है ।नागरिक परेशान है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार के इस रवैया के विरुद्ध व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा ।

इस मौक़े पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्रा, प्रदेश महासचिव सरून पासवान, जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर, नवीनगर से पूर्व प्रत्याशी रहे विजय यादव, मन्तोश पासवान- लेबर सेल के राष्ट्रीय सचिव, कुसुम देवी, रंजू देवी-महिला विंग के जिलाध्यक्ष, सोनू सिंह-संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, औरंगाबाद जिला संगठन मंत्री रणधीर सिंह, अवधेश पासवान- जिला उपाध्यक्ष, विजय यादव- मदनपुर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समेत भारी संख्या में महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.