BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार सरकार ने अपने एक फैसले में बड़े पैमाने पर निकली गई राजस्व विभाग की बहाली को रद्द कर दिया है। बता दें कि दो महीने पहले भूमि सर्वेक्षण के काम के लिए 10,101 पदों पर अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक में सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे।
लेकिन अचानक से इस नियुक्ति की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 10101 पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने जो विज्ञापन जारी किया था उसे भी निरस्त कर दिया गया है। पिछले दिनों बिहार कैबिनेट ने नियुक्ति की नई नियमावली को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद राजस्व विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। अब नए सिरे से नए नियमावली के मुताबिक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है।
नई नियमावली के अनुसार, इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगी परीक्षा देनी होगी जिसे अब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECE) द्वारा संचालित किया जाएगा। BCECE जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करेगा जिसमें योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे और फिर प्रतियोगी परीक्षा होगी। मेरिट के आधार पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों राजस्व विभाग ने जो विज्ञापन निकाला था उसके मुताबिक अभ्यर्थियों का नियोजन तारीख 31 मार्च 2024 तक तय की गई थी। इसके लिए 21 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच विभाग ने वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी मंगवाया था और अंकों के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन होना था मगर कैबिनेट में नई नियुक्ति नियमावली पास होने के बाद सभी 10,101 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया फिलहाल रद्द कर दी है।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व विभाग में भूमि सर्वेक्षण के लिए 355 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 758 कानूनगो, 8244 अमीन और 744 लिपिक पदों पर नियुक्ति किया जाना है।