Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

SBI में 6 हजार से अधिक पदों पर निकली बहाली, जल्दी करें आवेदन,ये है योग्यता

0 256

जे.पी. चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कोरोना काल के कारण लंबे समय से युवा वैकेन्सी का इन्तजार कर रहे हैं । लेकिन अब उनका इन्तजार खत्म होनेवाला है। अब जो छात्र बैंकिंग सेक्टर मे नौकरी के लिये प्रयासरत थें उनके लिये सुनहरा अवसर आया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत कुल 6100 पदों पर भर्ती होगी. SBI ने इसके लिये आज यानी 6 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है।

अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers, https://www.sbi.co.in/ career या नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल की वेबसाइट https://apprenticeshipindia.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । वहीं आपको बता दें कि अप्रेंटिस के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसका आयोजन अगस्त में होगा. एसबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना चाहिये ।

अप्रेंटिसशिप पदों पर वैकेन्सी विभिन्न राज्यों के लिये निकाली गई है। प्रत्येक राज्यों के लिये सीटों का विवरण निम्न प्रकार है :
गुजरात- 800, आंध्र प्रदेश- 100, कर्नाटक-200,मध्य प्रदेश- 75,  छत्तीसगढ़- 75, पश्चिम बंगाल- 715, सिक्किम- 25, अंडमान निकोबार- 10, हिमाचल प्रदेश- 200,  यूटी चंडीगढ़- 25, जम्मू-कश्मीर- 100,लद्दाख- 10, हरियाणा- 150,  पंजाब- 365, तमिलनाडु- 90, पांडिचेरी- 10,  उत्तराखंड- 125, तेलंगाना- 125, राजस्थान- 650, केरल- 75, उत्तर प्रदेश-875, महाराष्ट्र- 375, गोवा- 50, अरुणाचल प्रदेश- 20, असम- 250, मणिपुर- 20, मेघालय- 50, मिजोरम- 20, नागालैंड- 20, त्रिपुरा- 20, बिहार- 50,  झारखंड- 25

वहीं आपको बता दें की इसके लिये निर्धारित योग्यता ग्रेजुएट रखी गई है। जबकि अभ्यर्थियों की आयु नयूतम 20वर्ष तथा अधिक्तम 28 वर्ष होना चाहिये । अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस मानदेय 15000 रूपये प्रतिमाह मिलेगा । परीक्षा ऑनलाइन लिखित और स्थानीय भाषा के आधार पर होगी । कुल परीक्षा 100 अंक की होगी और 100 प्रश्न होंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.