Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

रफीगंज विधायक नेहालुद्दीन ने खोला ऐच्छिक निधि से विकास का पिटारा, छठ घाट, लाइब्रेरी, चबूतरा समेत 41 योजनाओं को मिली मंजूरी

0 405

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में रफीगंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक द्वारा विकासात्मक 41 योजनाओं का चयन किया गया है।जिसमें 8 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति हो गई और कार्यादेश निर्गत किया जा चुका है। विधायक नेहालुद्दीन खां ने बताया कि इस प्रखंड में पुस्तकालय 01,सामुदायिक भवन 14,शमशान घाट 13,चबुतरा 06,सामुदायिक भवन जिर्णोध्दार 3, छठ घाट 2 एवं अन्य दो योजनाओ का चयन किया गया है।शिवगंज स्थित प्रयाग महाविद्यालय में विधायक ऐच्छिक निधि से पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया गया है।मच्छियार विगहा में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रखंड के वैसे महादलित, दलित, पिछडे सामुदाय के टोले, बस्तियां जहां सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो सका है। वहां सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रफीगंज विधान सभा क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। रोड,पुल पुलिया का निर्माण के लिए भी चयन किया जा रहा है।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता रामेश्वर कुमार रौशन,राजद वरीय नेता बलिन्द्र यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम,प्रो.दिनेश प्रसाद,उमेश कुमार सिंह,विजय कुमार सिंह,राजीव रंजन पाण्डेय,प्रशांत कुमार,मनोज यादव थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.