Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सुजीत मेहता हत्याकांड को लेकर झारखंड तक विरोध प्रदर्शन, खिरियावां में निकाला गया कैंडल मार्च

0 559

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के अम्बा के दधपा में घटित हुई सुजीत चर्चित हत्याकांड को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आक्रोश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कई जगहों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। समर्थक और कई नेता लगातार हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध कर रहे हैं और कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। सोमवार को जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां में भी समर्थकों ने कैंडल मार्च निकाला और शहीद सुजीत अमर रहे का नारा लगाया। समर्थकों ने इस दौरान अपराधियों की नहीं हो रही  गिरफ्तारी को लेकर भी रोष व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

जबकि अब इस विरोध प्रदर्शन की आंच झारखंड तक पहुंच गई है। झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज
से भी विरोध प्रदर्शन की खबर है। वहाँ भी लोगों ने  नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कैंडल मार्च निकाल। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में हरिहगंज प्रखण्ड के लोगों ने भाग लिया। कैंडल मार्च का आयोजन हरिहरगंज थानाक्षेत्र के ढाब बस स्टैंड से हरिहरगंज सब्जी मंडी होते हुवे बिहार -झारखण्ड की बॉर्डर संडा तक निकला, पूर्व विधायक शिवपुजन मेहता ने कहा कि सुजीत मेहता आप सबों के भाई -बेटे जैसा था। इसकी हत्या आपराधिक षड्यंत्र के तहत वीभत्स तरीके से कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि अम्बा दधपा के सिर्फ 35 साल के होनहार की सांसे छीन लेने वालों को सजा दिलाने के लिए आपसी वैमनस्य, अलग-अलग राजनैतिक विचारधारा, धर्म, मजहब, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रदर्शन का साथ दिया।उन्होंने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है। तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत दधपा में सुजीत मेहता की अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या शाम में दो बाइक सवार अपराधियों ने की थी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.