Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर के बनिया पंचायत में महादलित परिवारों की समस्या हुई दूर, लगा नया हैंडपंप, चेहरे पर छाई खुशी

0 139

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बनिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 के सैलमा अंबेडकरनगर महादलित टोला में पेयजल की समस्या को दूर हो गई है। इस कार्य के लिए लगातार प्रयास कर रहे समिति प्रतिनिधि संजीव सिंह की मेहनत रंग लाई है। वे लगातार इसके लिए प्रयासरत थे और जिला प्रशासन से लेकर कई पदाधिकारियों तक को चिठ्ठी लिख चुके थे। अंततोगत्वा उन्हें इस कार्य में सफलता मिली है। अब उनके अथक प्रयास से जो सैलमा के महादलित टोला में पांच घर के लोग अमरूद के बगीचा में रहते थे उनकी समस्या पेयजल की दूर हो गई है। पहले इन्हें कोसो दूर से पीने का पानी लाना पड़ता था। क्योंकि वहाँ पर कोई पानी का साधन नहीं था।

बजाज महाधमाका ऑफर

अब Public Health Engineering Department ने नया हैंडपंप लगा दिया है। इसे लेकर “बिहार नेशन” मीडिया भी खबरों को प्रमुखता से उठा रहा था। वहीं जैसे ही नया हैंडपंप लगा इन महाद्लित परिवारों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। संजीव सिंह समिति प्रतिनिधि, बनिया ने बताया कि मैं अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आगे भी लगातार प्रयास करता रहूंगा।

वहीं समिति सदस्य बबीता देवी ने अब बनिया पंचायत के ही नगमतिया नहर के किनारे बजरंग बली मंदीर के समीप पेयजल समस्या से निजात हेतु नया चापाकल गड़वाने के संबंध में पूर्व सांसद एवं राज्यपाल रहे निखिल कुमार सिंह को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मदनपुर प्रखण्ड के बनियाँ पंचायत अंतर्गत मोती विगहा काम में देवी मंदिर के समीप नया चापाकल की आवश्यकता है यहा नल- जल योजना नहीं है और न ही पुरे गाव में कोई सरकारी चापाकल ही है। इसलिए यहाँ नया हैंडपंप Public Health Engineering Department (PHED) विभाग से लगवाया जाए। बता दें कि बबीता देवी बनिया पंचायत के क्षेत्र संख्या 11 से समिति सदस्य हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.