Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पहले चरण के नगर निकाय चुनाव की तैयारी हुई पूरी, डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

0 152

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि नगर पालिका निर्वाचन 2022 में औरंगाबाद जिला अंतर्गत दिनांक 18 दिसंबर 2022 को कुल 199 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी, पीसीसीपी दल एवं 61 सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से चुनाव कराया जाएगा। गौरतलब हो कि औरंगाबाद नगर परिषद के लिए 109, नवीनगर के लिए 28, रफीगंज के लिए 36 एवं देव एवं बारुण नगर पंचायतों के लिए 13- 13 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाना है।

बताया गया कि बीईएल के अभियंताओं की मदद से मॉक पॉल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं दिनांक 17 दिसंबर 2022 को ईवीएम मशीनों का डिस्पैच किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में अवस्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर से किया जाएगा। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान के पश्चात दिनांक 20 दिसंबर 2022 को मतगणना का कार्य किया जाएगा।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, सभी वरीय उप समाहर्ता, सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.