Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

देव में होनेवाले तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, इन तारीखों को होगा सूर्य महोत्सव

0 186

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: 05 जनवरी यानि गुरुवार को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभागार में औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में सूर्य महोत्सव के सफल आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में सूर्य महोत्सव का आयोजन तीन दिवसीय होगा, जो 28 से 30 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्घाटन देव पर्यटन विकास समिति द्वारा आयोजित रथ यात्रा की समाप्ति के उपरांत रानी पोखर से किया जायेगा।

बताया गया कि सूर्य महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के बीच खेलकूद, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों का स्टॉल भी लगाया जाएगा।

जिला नजारत उप समाहर्ता, मनीष कुमार को कलाकारों के चयन हेतु चयन समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, शशिभूषण कुमार को देव महोत्सव के कार्यक्रम स्थल के मंच को रिपेयर करने एवं मंच की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, औरंगाबाद को कार्यक्रम स्थल पर पानी के टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया एवं चापाकल की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत को देव के रास्ते में पड़ने वाले ट्रांसफार्मर, बिजली के तारों/पोल आदि की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन, औरंगाबाद को तीन दिवसीय देव महोत्सव के दौरान चिकित्सक दल एवं एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी देव को इस मार्ग का रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।

इस महोत्सव कार्यक्रम में माननीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा।

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सामान्य शाखा प्रभारी मनीष कुमार, एसडीपीओ सदर स्वीटी सहरावत, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, राजस्व शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी देव, कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.