Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आमस में 35 जानवरों से लदी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, तस्कर फरार, डॉ. संत प्रसाद ने की निंदा

0 191

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है। जहाँ आमस थाना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जानवर से लदी ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक में 35 जानवर लदे हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद से कोलकाता जा रही ट्रक को पुलिस ने गुप्त सूचना पर नारायणपुर मोड़ के पास रोकने का इशारा किया। लेकिन तस्कर वाहन से कूदकर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

वहीं इस बारें में धर्म प्रसार विभाग प्रमुख डॉ.संत प्रसाद ने बताया कि वे 11 बजे रात्रि में नारायणपुर गये और जाकर पशु तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तीनों तस्कर अंधेरे में भाग निकले। हालांकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन पशुओं को तस्करों द्वारा कत्ल करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। ये तस्कर एक ट्रक पर बड़ी निर्ममता से 35 पशुओं को भरकर ले जा रहे थे। जबकि एक ट्रक पर अधिक से अधिक 5-6 पशुओं को ही ले जाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वे पशुओं को इतनी निर्ममता से ले जा रहे थे कि सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। वे पशुओं के आंखों में मिर्च डाल कर ले जा रहे थे ताकि वह सो नहीं सकें और मल-मुत्र का विसर्जन न कर सकें। अभी भी ट्रक में दो किलोग्राम मिर्च पड़ा है। बिहार सरकार केवल शराब बंदी की बात दिन-रात कर रही है। जबकि इन निरीह जानवरों के लिए कोई ध्यान नहीं है। यह मानवता को झकझोरती है।

डॉ.संत, विश्व हिन्दू परिषद्

इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर नारायणपुर मोड़ के पास जानवरों से लदी ट्रक को जब्त किया है। उसमें 35 जानवर थे। जिसमें दो की मौत हो गई है। जबकि बचे हुए 33 जानवरों को देव कुंड गौशाला भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.