BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: रविवार शाम को औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के मदनपुर में जी.टी रोड स्थित जामा मस्जिद के पास पवित्र रमजान महीने के मौके पर मदनपुर पंचायत के मुखिया हमीद अख्तर द्वारा दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया ।
इस इफ्तार पार्टी में सैकड़ों जनप्रतिनिधि और आम जनता शामिल हुए। सभी ने इस इफ्तार पार्टी के आयोजन के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि अभी मुस्लिम समुदाय के लोगों का रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। और मदनपुर प्रखंड में पहली बार इतने वृहद् स्तर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इस इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक सप्ताह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। ताकि अतिथियों के स्वागत में कोई कमी न रहे ।
इस इफ्तार पार्टी के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गये । जिसका अतिथियों और उपस्थित जनता ने जमकर लुत्फ़ उठाया और सभी ने भाई चारे की बात कही ।
वहीं इस पार्टी के आयोजन को लेकर बब्लू टाईल्स के मालिक आबिद उर्फ बब्लू ने बताया कि यह पवित्र रमजान का महीना भाईचारे का संदेश देता है। हमलोग दुआ करते हैं कि सभी समुदायों के बीच देश में आपसी सौहार्द बना रहे ।
इस इफ्तार पार्टी में मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, हाल ही में संपन्न हुए औरंगाबाद सीट से एमएलसी चुनाव में राजद से उपविजेता रहे अनुज सिंह, घटराइन पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह, एरकी कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कमलेश चौधरी, मदनपुर से जिला पार्षद विकास पासवान, अकौना (गया) से पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, खिरियावा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव, राजद नेता अमरेन्द्र कुशवाहा , राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर रमेश यादव, मनिका पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम,
रफीगंज विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंह, जिला पार्षद शंकर याद्वेन्दू, मदनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रिषु सिंह, ग्राम अंजनवां के सेवानिवृत्त चकबन्दी विभाग से अमीन रहे चन्द्रिका प्रसाद यादव, महुलान निवासी सरयू यादव, मदनपुर प्रखंड के उपप्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र यादव, मदनपुर से पुर्व जिला पार्षद प्रत्याशी रहे दयानंद प्रसाद उर्फ मुन्ना राम, उत्तरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबू , पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, सरफराज आलम, मंझौलिया निवासी शेखर यादव, अख्तर आलम, नेहाल सगीर, मो.शहाबुद्दीन, आबिद करीम (बब्लू) बूरहान अंसारी, वार्ड सदस्य ईमरान आलम , एहसान आलम, मो. कासिम, मो.शाहनवाज(रिंकू), मदनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रहे मो. तौफीक अंसारी , मो. अरशद, शिक्षक जय किशोर यादव सहित सैकड़ों जनता उपस्थित रहे ।