BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
Panchayat Chunav Result 2021: सातवें चरण के पंचायत चुनाव के मतगणना में इन प्रत्याशियों ने मारी बाजी, ये रही लिस्ट
**लगातार आप पंचायत चुनाव के रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरों के लिये जुड़े रहे बिहार नेशन News के साथ । हम लगातार आपको मतगणना के परिणाम का अपडेट देते रहेंगे ।
जे.पी.चन्द्रा ( मुख्य संपादक )
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले अन्तर्गत मदनपुर प्रखंड में 15 नवंबर को सातवें चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद आज यानी 17 नवंबर को मतगणना जारी है। वहीं कई पंचायतो के परिणाम भी सामने आने लगे हैं । जिनकी सूची इस प्रकार है :
*पिपरौरा पँचायत से मुखिया पद के लिये 298 वोट से धनन्जय यादव ने जीत दर्ज की । वहीं तीसरे स्थान पर रहे दयानन्द कुशवाहा रहे ।
*वार पँचायत से मुखिया के रूप में शिवपूजन राम ने जीत दर्ज की।
*पिपरौरा पंचायत समिति:
विजेता –
वीरू कुमार -2449 वोट
उपविजेता-
ललिता ठाकुर – 1448 वोट
* एरकी कला मुखिया :
विजेता-शकुंतला देवी-1742
उप विजेता-गायत्री देवी-1347
*दधपी से टुन मेहता की पत्नी अनिता कुमारी मुखिया पद से चुनाव जीत गई।
* लगातार दूसरी बार मदनपुर क्षेत्र संख्या – 11से जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु ने जीत दर्ज की।
* मनिका पंचायत से मुखिया पद के लिये शंकर राम की पत्नी रेशमी देवी ने 552 मतों से जीत दर्ज की वहीं तारकेश्वर की पत्नी गीता देवी दूसरे स्थान पर रही।
*मुखिया के रुप में लगातार संजय यादव ने घटराइन पँचायत से जीत दर्ज की ।
* बनिया पँचायत के कुशहा वार्ड(06)से बबन यादव की पत्नी 43 वोट से चुनाव जीत गई।
* सीता देवी : बनिया पँचायत से मुखिया पद से चुनाव जीत गई।
* बनिया पंचायत से पंचायत समिति पद से उमेश यादव ने जीत दर्ज की ।
*बनिया पँचायत समिति क्षेत्र संख्या- 11 से 300 वोट से संजीव सिंह की पत्नी बबिता देवी चुनाव जीत गई।
* जिला परिषद् , क्षेत्र संख्या -11 से रफीगंज से आकर मदनपुर में चुनाव लड़ रहे विकास कुमार दिव्यकृति ने 3200 वोट से जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर अभ शिकारी रहे ।
* सलैया पंचायत से धनंजय यादव समर्थित उम्मीदवार मनोज चौधरी मुखिया पद से जीत दर्ज की।
* चेईं नवादा पँचायत से विकास कुमार उर्फ बब्लू सिंह मुखिया पद से जीत दर्ज की ।
* सीता देवी : बनिया पँचायत से मुखिया पद से चुनाव जीत गई।
* मदनपुर पंचायत से मुखिया पद के लिये सोनू उर्फ हमीद अख्तर ने जीत दर्ज की।
* खिरियावां पंचायत से मुखिया पद के लिये रंजीत यादव समर्थित उम्मीदवार सविता देवी ने जीत दर्ज की।
* वहीं जिला परिषद् , निर्वाचन क्षेत्र संख्या -27 से कंचन देवी ने जीत दर्ज की ।
* आंजन से सत्येंद्र सिंह की पत्नी सुशीला देवी मुखिया पद पर जीत दर्ज की।
* पिरवा पंचायत मुखिया पद:
जीते-जनेश्वर यादव
हारे- रविराज
* महुआवा पंचायत समिति पद :
जीते-रीना देवी, मदनपुर प्रखंड प्रमुख दुसरी बार जीती
* पिरथु पंचायत मुखिया पद
जीते-रानी सिंह, पति विनोद सिंह 1962 मत
हारे-धनंमनती देवी 1289 मत
* महुआवा पंचायत मुखिया पद
जीते-अनुज भूईया 1845 मत
हारे-राजेश पासवान 1504 मत
मतों का अंतर-341
*पंचायत समिति पद* *वार पंचायत*
जीते -सोनी देवी 1466 वोट
हारे – राजेश्वर पासवान 1059
*एरकी कला पंचायत समिति *
जीते – मंजू देवी 2484 वोट
हारें – रुनता देवी 1765
*दधपी पंचायत समिति *
जीते-आंनद शर्मा 1937
* एरकी कला पंचायत मुखिया पद
जीते-शंकुतला देवी 1742 मत
हारे-कंचन देवी 1347 मत
मतों का अंतर-395
* पिपरौरा पंचायत समिति पद
जीते-बीरू कुमार चन्द्रवंशी 2449 मत
हारे- ललिता ठाकुर 1448 मत
मतों का अंतर-1001
* उतरी उमगा पंचायत से विवेक कुमार ने मुखिया पद से जीत दर्ज की।
* मदनपुर, क्षेत्र संख्या- 22 से पंचायत समिति सदस्य के रूप मे निखत प्रवीण ने 209 वोट से जीत दर्ज की।
नोट: किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिये. . . बिहार नेशन मीडिया . . जिम्मेवार नहीं होगा । क्योंकि ये सभी जानकारी सूत्रों के आधार पर दी जा रही है।
** लगातार आप पंचायत चुनाव के रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरों के लिये जुड़े रहे बिहार नेशन News के साथ ।