Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आपके कल्पना से की गयी चित्रकारी जिले का नाम करेगी रौशन: डीएम सौरभ जोरवाल

0 84

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशनुसार विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नागरिको का सशक्तिकरण तथा हक हमारा भी तो है कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय चलने वाले वृहत कार्यक्रम के तहत सोमवार को योजना भवन समाहरणालय, औरंगाबाद में जिले के प्रमुख विद्यालयों के छात्र, छात्राओं को सम्मलित करते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजन के पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, श्री प्रणव शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दया शंकर सिंह तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान गार्गी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं से योजना भवन खचाखच भरा हुआ था। पुरे कार्यक्रम का संचालन निरंजय कुमार कार्यक्रम समन्वयक द्वारा किया गया। दिप प्रज्जवलन के बाद सर्व प्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आये हुए सभी आगान्तुको, अतिथियों एवं छात्र छात्राओं का स्वागत अभिभाषण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि आपकी पेंटिंग और कला पुरे बिहार में पूर्व में सराहा गया है और उम्मीद करते हैं कि पूर्व से बेहतर अपनी चित्रकला के माध्यम से कला का बेहतर प्रदर्शन करेंगें जिससे कि पटना और दिल्ली तक औरंगाबाद की पहचान चित्रकारी कलां के माध्यम से पहुचेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने अपने अभिभाषण से उपस्थित सभी छात्र छात्राओ को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप भले ही आप उम्र में छोटे हैं लेकिन आपमें सृजनात्मक क्षमता बहुत अधिक है और अपनी कल्पना से आपके द्वारा की गयी चित्रकारी पुरे भारत में रौशन करें ऐसी मेरी शुभकामना है साथ ही आप भले ही उम्र के लिहाज से छोटे हैं परन्तु जो गुण आपके अन्दर है वह मेर अन्दर भी नहीं है और इस तरह के आयोजन से अपनी कलां को निखारने का मौका पहले भी मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दया शंकर सिंह द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.