Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत वहीं अन्य घटना में तीन गंभीर रूप से घायलों को किया गया रेफर

0 363

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा नेशनल हाईवे 19 पर घोरहत मोड़ के समीप हुई जिसमें तेज रफ्तार स्कोर्पियो की टक्कर से एक 64वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया । लेकिन वह नहीं बच सकी। इधर खबर लिखे जाने तक औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी। मृतक महिला की पहचान मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव निवासी गुप्ता सिंह की पत्नी रामरती देवी के रूप में की गई है।

बजाज महाधमाका ऑफर

खिरियावां में सड़क दुर्घटना में तीन घायल

वहीं एक अन्य सड़क दुर्घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरियावां से है। जहाँ राजकीय मध्य विद्यालय के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट हो गई । जिससे उसपर सवार तीन लोग घायल हो गये। घायलों को तत्काल आसपास के लोगों की सहयोग से मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहाँ से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर स्वास्थ्य के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

घायलों की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र नगर पंचायत के डाक बंगला निवासी कृष्णा चौधरी के 43 वर्षीय पुत्र साधु चौधरी और उसकी 33 वर्षीय पत्नी गीता देवी व उनके पुत्र 12वर्षीय रितेश कुमार के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक उदय चौधरी बाइक द्वारा अपने तीनों परिवार के साथ गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रामपुर ताराडीह गांव में साधु साढू के घर गया था। जहां से शनिवार को पत्नी व बेटा को लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान वे राजकीय मध्य विद्यालय खिरियावां पास पहुंचे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर वहाँ पलट गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.